पुलिसिया तांडव से परेशान परिवार ने लगाया पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 October, 2020 19:39
- 531

प्रतापगढ
28.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिसिया तांडव से परेशान परिवार ने लगाया पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार
प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के खरगपुर बेड़ियान बस्ती में पुलिसिया तांडव व पुलिस के पिटाई से सहमा है परिवार, न्याय के आस मे दर - दर भटक रहा परिवार । परिवार का आरोप है कि क्षेत्रीय पुलिस उन्हे भद्दी - भद्दी गोलियां देते हुए मारने पीटने लगे जिससे उन्हे कई जगह चोटें आई है ।गरीब परिवार मार खाने का वीडियो तो नही बना पाया किन्तु मार खाने के बाद जिम्मेदारों को जख्म दिखाते हुए न्याय की आस मे जरुर भटक रहा है । पीड़ित परिवार ने पुलिसिया तांडव की शिकायत क्षेत्राधिकारी लालगंज व पुलिस अधीक्षक से करके लगाया है न्याय की गुहार ।
Comments