चोरी की 02 मोटरसाइकिल के साथ 01 अभियुक्ता गिरफ्तार
प्रतापगढ़
06.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरी की 02 मोटर साइकिल के साथ 01 अभियुक्ता गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना क्षेत्रों में निरंतर वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है एवं जेल से रिहा अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 06.02.2022 को थाना बाघराय पुलिस, थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 107/2019 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 तथा मु0अ0सं0 170/2020 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 में जमानत पर रिहा हुए अभियुक्त कल्लू पासी पुत्र संतराम पासी उर्फ मुनाऊ पासी निवासी धनवा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ के घर पर भौतिक सत्यापन हेतु गयी थी। अभियुक्त कल्लू पासी उपरोक्त के घर से 02 मोटर साइकिल खड़ी मिली जिन्हे घर पर मौजूद कल्लू पासी उपरोक्त की मां कपड़ा डालकर छुपाने लगी व पुलिस टीम पर पथराव करते हुए अभद्रता करने लगी पुलिस द्वारा मोटर साइकिलों के संदर्भ में संदेह होने पर कल्लू पासी की मां सविता सरोज से उक्त मोटर साइकिलों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि ये मोटर साइकिलें चोरी की हैं जिन्हे मेरा लड़का कल्लू पासी कहीं से चोरी कर के लाया है जिन पर गलत नम्बर अंकित कर दिया है। इन्हें हम लोग इस्तेमाल करते हैं और ग्राहक मिलने पर बेच देते हैं।इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 66/2022 धारा 411, 415, 420, 467, 468, 471, 332, 353, 504, 506 भादंवि का अभियोग कल्लू पासी व सविता सरोज उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गयागिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -सविता सरोज पत्नी संतराम पासी उर्फ मुनाऊ पासी निवासी धनवा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़। बरामदगी-01. मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस (गलत नम्बर अंकित है)02. मोटर साइकिल हीरो होण्डा सीडी डिलक्स (गलत नम्बर अंकित है)पुलिस टीम-उ0नि0 सूर्य प्रताप सिंह, कां0 राजेन्द्र तिवारी, कां0 अनुपनम चौहान, म0कां0 ममता यादव थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ।

Comments