कोरांव ब्लॉक परिसर में किसान कल्याण मिशन के तहत किसान मेला।

कोरांव ब्लॉक परिसर में किसान कल्याण मिशन के तहत किसान मेला।


प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज

रिपोर्ट - सुरेश चंद्र मिश्रा

कोरांव ब्लॉक परिसर में किसान कल्याण मिशन के तहत किसान मेला।

कोरांव/प्रयागराज। कोरांव ब्लाक परिसर में किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत बृहद किसान मेले का आयोजन किया गया। किसान उत्थान एवं विकास के लिए नित नए कानूनों का निर्माण कर योजनाएं संचालित करते हुए अंतिम व्यक्ति को भी लाभान्वित कर राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। यह बातें कोरांव सुरक्षित विधानसभा सीट के भाजपा विधायक राजमणि कोल ने  विकासखंड मुख्यालय कोरांव पर आयोजित किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान मेला, गोष्ठी, प्रदर्शनी एवं कृषक संवाद कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। विधायक ने किसान गोष्ठी में उपस्थित किसानों व गरीबों से कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में जहां कहीं भी दिक्कतें व प्रशासनिक स्तर पर कठिनाइयां हो वे मुझसे संपर्क कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। विधायक ने जिला स्तरीय अधिकारियों में जिला उद्यान अधिकारी को किसान मेले में उपस्थित न रहने पर नाराजगी व्यक्त की। ब्लॉक परिसर कोरांव में आयोजित किसान मेले व गोष्ठी को प्रमुख रूप से जिला विकास अधिकारी डॉ अशोक कुमार मौर्य, कृषि वैज्ञानिक राकेश पीएम, मनीष केसरवानी, क्षेत्रीय वनाधिकारी कोरांव एस पी सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव के अधीक्षक डॉ केबी सिंह सहित कई विभागीय अधिकारियों ने संबोधित कर अपने-अपने विभाग की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित कृषकों व गरीबों को दी। किसान गोष्ठी को प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष भाजपा अजीत प्रताप सिंह, भारतीय किसान संघ के प्रांत उपाध्यक्ष भोला सिंह मुन्ना, जिला महामंत्री रामेश्वर पटेल, जिला सह प्रमुख संतरा देवी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित कर सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार मौर्य व संचालन ग्राम विकास अधिकारी श्रीकांत चंदन ने किया। गोष्ठी में खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष संजय सिंह पटेल, विधायक पीआरओ रामाश्रय शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि मुकेश कोल सहित भारी संख्या में किसान तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।  

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *