पीड़ित को किसान यूनियन ने दिलाया न्याय का भरोसा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 November, 2020 17:17
- 637

प्रतापगढ़
20.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पीड़ित को किसान यूनियन ने दिलाया न्याय का भरोसा
भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष लीलावती सिंह एवं किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष हरीश कुमार व तहसील अध्यक्ष हरि प्रसाद यादव ने महिलाओं, गरीबों,और बेबस लोगों की लड़ाई के लिए पुलिस चौकी दीवानगंज में किया है धरने का ऐलान। राम आसरे निवासी याहियापुर कोतवाली कंधई के निवासी है ।उसकी जमीन को जबरन श्याम नारायण यादव,शिवकुमारी आदि ने मिलकर कब्जा कर लिया है।और उक्त व्यक्ति को परेशान कर रहे हैं,तथा धमकी दे रहे हैं कि जमीन को भूल जाओ नहीं तो ठीक नहीं होगा।उक्त व्यक्ति बार बार दीवानगंज चौकी जाता है लेकिन चौकी इंचार्ज और दीवान हरेंद्र सिंह आनाकानी कर देते हैं और किसान यूनियन की जिला महिला अध्यक्षा लीलावती सिंह व युवा जिला अध्यक्ष हरीश कुमार व तहसील अध्यक्ष हरिप्रसाद यादव व बबुला जी ब्लाक अध्यक्ष बाबा बेलखरनाथ धाम,सूरज विश्वकर्मा ब्लाक अध्यक्ष कुन्ती जी,छोटेलाल यादव और पीड़ित राम आसरे को चौकी इंचार्ज दिन भर बैठाए रहे और मिलना भी मुनासिब नहीं समझा।पीड़ित ने अपनी ब्यथा किसान यूनियन को बताई तो किसान यूनियन की टीम ने पीड़ित की लड़ाई लड़ने के लिए और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
Comments