गेहूं क्रय केन्द्र हटाने को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से की शिकायत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 May, 2021 12:05
- 545

प्रतापगढ़
07.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गेहूं क्रय केंद्र हटाने को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से की शिकायत
जहाँ एक तरफ मोदी और योगी सरकार किसानों के लिए तमाम योजनाएं तो संचालित कर दी है और हजारों, सैकड़ों गेहूँ क्रय केंद्र खोले गए हैं लेकिन उन्हें वह सहूलियत नहीं मिलती है जो किसानों को मिलनी चाहिए किसानों का गेहूं लेने के बजाय कमीशन खोरी के चक्कर में व्यापारियों से फर्जी खतौनी लगाकर व्यापारियों का गेहूं खरीदा जा रहा है विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के क्रय केंद्र शीतला गंज में 2 सालों से स्थित क्रय केंद्र पूरी तरह से बदहाली के कगार पर खड़ा हुआ है सुबह से शाम तक धूप में खड़े किसान क्रय केंद्र का चक्कर लगाते लगाते वापस लौट रहे हैं विकासखंड बेलखरनाथ के कई किसानों ने मुख्यमंत्री सहित खाद रसद विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हुए शीतला गंज से क्रय केंद्र हटाने की मांग की है। रखहा गांव के किसान लल्लन ओझा खूझी कला गांव के किसान ने मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों से शिकायत की है कि क्रय केंद्र जहां पर स्थित है उसको गोदाम का मालिक का बड़े नेताओं से संपर्क है फर्जी किसानों की खतौनी लगाकर व्यापारियों का गेहूं कमीशन खोरी में खरीदा जाता है किसानों को लगातार चपरासी नहीं है अन्य कर्मचारी और लेबर नहीं है का बहाना बनाकर वापस लौटया जाता है। किसानों का आरोप है कि क्रय केंद्र पर भारी अनियमितता के चलते किसानों के बदसलूकी के साथ-साथ उनका उत्पीड़न किया जा रहा है इस वैश्विक महामारी में किसान सुबह से लेकर शाम तक अपने वाहनों पर गेहूं लादकर खड़े रहते हैं लेकिन उन्हें शाम तक वापस घर लौटना पड़ता है। इसी तरह धान की खरीद में भी तमाम शिकायतें किसानों द्वारा की गई थी लेकिन क्रय केंद्र को हटाया नहीं गया जिसको लेकर क्षेत्र के तमाम किसानों में आक्रोश व्याप्त रहा ऊंची पकड़ और रसूख के चलते गोदाम संचालक के यहां गेहूं क्रय केंद्र चल रहा है। सैकड़ों किसानों ने शीतला गंज क्रय केंद्र को हटाने को लेकर सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।।
Comments