मान्धाता ब्लाक में भारतीय किसान यूनियन के धरना पर भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला मंत्री का बड़ा

मान्धाता ब्लाक में भारतीय किसान यूनियन के धरना पर भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला मंत्री का बड़ा

प्रतापगढ


19.11.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



मांधाता ब्लॉक में भारतीय किसान यूनियन के धरना पर भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला मंत्री का बड़ा बयान



प्रतापगढ जनपद के मांधाता ब्लॉक में भारतीय किसान यूनियन का धरना हुआ उस धरने में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ग्रामवासी वह क्षेत्रवासी सब लोगों ने मिलकर जिलाधिकारी महोदय प्रतापगढ़ को ज्ञापन दिये, उस ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन जिला प्रभारी जलालुद्दीन और क्षेत्र के काफी संभ्रांत लोगों के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं वही लोगों को कहना है की जो भारतीय किसान यूनियन का जो धरना हुआ वह केवल सराय हरि नारायण ग्राम सभा के मुद्दे पर हुआ, लेकिन ऐसा नहीं है इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला मंत्री रामकृपाल उर्फ बब्बू पांडे का बड़ा बयान- इस मुद्दे पर किसान मोर्चा के जिला मंत्री ने कहा कि यह केवल धरना सराय हरिनारायण ग्राम सभा के मुद्दे पर ना होकर पूरे ब्लाक के ग्राम सभाओं का धरना था, और उन्होंने कहा कि यहां अधिकारी कर्मचारी छोटे से लेकर बड़े अधिकारी सब भ्रष्ट हैं और पूरे ग्राम सभा में ब्लॉक के हर एक ग्राम सभाओं में घोटाला हुआ है, और लंबा घोटाला हुआ है, आवास, लैट्रिंग, खड़ंजा नाली, इतना ही नहीं कई साक्ष्य ऐसे भी मिले हैं, कि उसमें आवास का इतना तगड़ा घोटाला हुआ है कि बैनामे की जमीन खरीद कर उसमे आवास बना हुआ है जिसके पास आली सान मकान है जो हर चीज से सक्षम है अपात्र है उसको पात्रता सूची में रखकर के आवास दिया गया है और जो निस्सहाय गरीब हैं उनके ऊपर अधिकारियों कर्मचारियों की नजर नहीं पड़ रही, उन्होंने कहा की कई मामले ऐसे हैं जो हमारी नजर में हैं लेकिन उन मामलों में सिगरेटरी प्रधान व संबंधित अधिकारी कर्मचारी सब की मिलीभगत से भ्रष्टाचार हो रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *