शौर्य किसान सेवा केन्द्र का राजा भइया ने किया उदघाटन

शौर्य किसान सेवा केन्द्र का राजा भइया ने किया उदघाटन

प्रतापगढ


16.11.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


शौर्य किसान सेवा केंद्र का राजा भैया ने किया उदघाटन


प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के रामपुर कोटवा बिहार के सकरदहा रोड स्थित पेट्रोल पंप किसान सेवा केंद्र का सोमवार को कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में राजा भैया बतौर मुख्य अतिथि रहे। राजा भैया ने फीता काटा और शिलापट्ट का पर्दा हटा कर पंप का उद्घाटन किया। इससे पहले कुंडा विधायक ने पंप पर पूजा-अर्चना की। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा हुई। कई समाजिक प्रबुद्ध गण्यमान्य लोगों की देखरेख में पंप के उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। मौके पर कुंडा विधायक राजा भैया ने कहा कि सकरदहा रोड पर पेट्रोल पंप खुलने से क्षेत्र में कारोबार बढ़ेगा और विकास होगा।कारोबार में ईमानदारी सबसे अहम है। पेट्रोल पंप खुलने से क्षेत्र के लोगों में अब खुशियों का माहौल है। पेट्रोल पंप का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुआ। कई समाजिक प्रबुद्ध गण्यमान्य लोगों की देखरेख में पंप के उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। मौके पर राजा भैया ने कहा कि हर गांव व शहर में कारोबार बढ़ने से देश का विकास होता है और कारोबार में ईमानदारी सबसे अहम है पेट्रोल पंप खुलने से यहां के लोगों के साथ साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। सकरदहा रोड़ पर पेट्रोल पंप नहीं रहने के कारण लोगों को 6 से 8 किलोमीटर दूर पेट्रोल व डीजल भरवाने जाना पड़ता था जो आज सभी लोगों को सुविधा मिलेगी। इस अवसर समाजसेवी सह पेट्रोल पंप मालिक प्रतापचन्द्र जायसवाल ने यहां उपस्थित हजारों किसानों को भरोसा दिलाया कि तेल की शुद्धता एवं कॉल से कभी समझौता नहीं होगा उन्होंने कहा कि किसानों को या आम जनों को भागदौड़ से मुक्ति मिलेगी। राजा भैया के स्वागत में व लोगों के मनोरंजन के लिए जबाबी बिरहा का आयोजन किया गया था। जबाबी बिरहा में प्रयागराज की दो पार्टियों को बुलाया गया था।जिसमें सबिता सागर व दिनेश लाल यादव अपनी सक्षम साथियों के साथ आये लोगों का मन मोहा। मंच का संचालन कुंडा न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सोमनाथ मिश्र ने किया। दर्जनों लोगों ने खुशियां व्यक्त करते हुए राजा भैया के प्रति व जायसवाल परिवार के प्रति उद्गार व्यक्त किये। इस मौके पर बाबागंज विधायक व जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज, डॉ कैलाश नाथ ओझा, जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव,प्रमुख बिहार अनुभव यादव,प्रमुखपति बाबागंज पंकज सिंह, प्रमुख कालाकांकर बी यन सिंह, पूर्व प्रमुख बिहार डब्बू सिंह, रामचंद्र यादव, रामचंद्र सरोज, अतुल सिंह राणा,राहुल शुक्ल, जय सिंह,दीपक त्रिपाठी पत्रकार सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *