सामर्थ किसान पार्टी ने किया जनसंपर्क अभियान
- Posted By: Dinesh Kumar
- राज्य
- Updated: 18 February, 2022 15:39
- 2252

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
18/02/2022
रिपोर्ट मुकेश कुमार
सामर्थ किसान पार्टी ने किया जनसंपर्क अभियान
कौशाम्बी चायल विधानसभा क्षेत्र में सामर्थ किसान पार्टी उम्मीदवार सुशील जय हिंद ने काजू घूरी मूरतगंज गांव में जनसंपर्क किया उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूँ। मैं सदैव किसानों के लिए काम करूंगा मजदूरों के लिए काम करूंगा मेरा चुनाव चिन्ह फुटबॉल है।
फुटबाल पर मोहर लगाकर भारी मत्तो से विजयी बनाये। जनसंपर्क अभियान में मोहन सिंह ठाकुर, तेजवीर सिंह, लव कुश पाल, विकास चौहान, आदि जय भीम समर्थक कोविड-19 का ध्यान में रखते हुए जनसंपर्क किया।
लोगों से अपील किया की फुटबॉल पर वोट दें और फुटबॉल की बटन को दबाकर भारी मतों से विजयी बनाये।
Comments