किसान के घर चोरों ने बोला धावा नगदी सहित जेवर लेकर हुए फरार

Prakash prabhaw news
किसान के घर चोरों ने बोला धावा नगदी सहित जेवर लेकर हुए फरार
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में गुरूवार की देर रात किसान के घर के पिछले दरवाजे को तोड़कर घुसे बैखोफ चोर कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखी 35हजार की नगदी व किसान की पत्नी व विवाहिता बेटी के तीन लाख रूपये कीमत के जेवरात चोरी कर भाग निकले,गुरूवार की सुबह किसान की पत्नी सोकर उठी तो उसे घटना का पता चला,जिसके बाद पीड़ित किसान ने पूरे मामले की पुलिस को दी।मोहनलालगंज के जबरौली गांव निवासी किसान जगत नारायन मौर्या ने बताया उसका गांव के बाहर मकान है,जिसमें वो अपनी पत्नी राजदुलारी,बेटे शिवम के साथ रहता है,इस समय उसकी विवाहिता बेटी शालिनी घर आयी हुयी है, गुरूवार की देर रात खाना खाने के बाद किसान व उसका बेटा छत पर सोने चला गया ओर पत्नी व विवाहिता बेटी शालिनी एक कमरे में सो गयी,देर रात घर के पिछले दरवाजे के कुंडे को काटकर अंदर घुसे बैखोफ चोर कमरे का ताला तोड़कर बड़े बक्से में रखी 35हजार की नगदी सहित किसान की पत्नी व विवाहिता बेटी के तीन लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर भाग निकले,शुक्रवार की सुबह पत्नी सोकर उठी तो कमरे का ताला टूटा होने के साथ सामान बिखरा देखा तो उसे चोरी की घटना का पता चला,जिसके बाद घर में कोहराम मच गया,पीड़ित किसान की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।वही पीड़ित किसान की गाढी कमाई पर चोरो ने हाथ साफ किया तो उसके आंसू छलक आये,उसे पड़ोसियो ने ढाढस बधांया।वही ग्रामीणो ने बताया कनकहा चौकी पुलिस गांव में गश्त नही करती जिससे चोरिया बढ रही है,दो दिन पहले भी बरियारखेड़ा गांव में दो घरो से चोर लाखो का सामान चुरा ले गये है।इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया पीड़ित किसान ने चोरी के मामले की कोई भी लिखित शिकायत नही की है,फिर भी चोरो का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Comments