किसान की फसल जलती रही देर से पहुंची फायर ब्रिगेड।

किसान की फसल जलती रही देर से पहुंची फायर ब्रिगेड।
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
गेहूँ की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई! गांव भर में कोहराम मच म गया और सारा गांव फसल बचाने के लिए गांव के बाहर आग लगे खेत क ओर दौड़ पड़ा लेकिन मौके पर पहुंचते पहुंचते आग की चपेट में दर्जभर खेतो में खड़ी गेहूँ की फसल को अपनी चपेट में ले लिया!
मामला जनपद की तिलहर कोतवाली के धनोरा गांव का है जहाँ तैयार हो चुकी गेहूँ की फसल कम्पाईन मशीन से कटाई चल रही थी तो वहीं दूसरी ओर अचानक फसल में आग लग गई! चलती तेज़ का फायदा उठा कर आग ने चन्द देर में ही कई बीघा में फैलकर बिकराल रूप धर लिया! गांव वाले जब तक आग बुझाने पहुंचे तब तक कई बीघा फसल जल कर राख हो चुकी थी!
फसल काटने वाली मशीन मालिक और किसानो के बीच काफी देर तीखी नोकझोक हुई! किसान आरोप लगा रहे थे कि मशीन के साईलेंसर से निकली चिंगारी से गेहूँ की फसल में आग लगी है! इस बीच फायर बिग्रेट और पुलिस से कई बार सम्पर्क करने की कोशिश में किसान नाकाम रहे! पेड़ो की हरि टहनियों से गांव वालो ने आग बुझाने का असफल प्रयास किया! फायर बिग्रेड पहुंचने तक लगभग 30 बीघा में खड़ी गेहूँ की फसल जलकर राख हो चुकी थी!
Comments