मतदाता पुनरीक्षण के विशेष अभियान पर अपर जिलाधिकारी ने मतदेय स्थल सगरा एवं टेऊगा का किया औचक निरीक्षण

मतदाता पुनरीक्षण के विशेष अभियान पर अपर जिलाधिकारी ने मतदेय स्थल सगरा एवं टेऊगा का किया औचक निरीक्षण

प्रतापगढ


22.11.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


मतदाता पुनरीक्षण के विशेष अभियान पर अपर जिलाधिकारी ने मतदेय स्थल सगरा एवं टेऊंगा का किया औचक निरीक्षण



विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के विशेष अभियान के तहत अपर जिलाधिकरी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने आज प्राथमिक विद्यालय सगरा एवं टेऊंगा के मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय सगरा में 3 बूथ बनाये गये है जिस पर सभी बीएलओ उपस्थित पाये गये। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय टेऊंगा में 02 बूथ बनाये गये है जहां पर दोनो बीएलओ उपस्थित मिले। अपर जिलाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ को निर्देशित किया कि बूथ पर बैठकर 18 वर्ष या उससे ऊपर छूटे हुये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाये। उन्होने बीएलओ को निर्देशित किया कि मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान दिवस पर सभी बूथ खुले रहने चाहिये और मतदाता पुनरीक्षण कार्य निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराया जाये जिससे 18 वर्ष या उससे ऊपर के मतदाताओं का नाम सूची में छूटने न पाये। अपर जिलाधिकारी ने जनपद के युवा मतदाताओं से अपील करते हुये कहा है कि अर्हता तिथि दिनांक 01.01.2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेगें वह मतदाता पुनरीक्षण के आगामी विशेष अभियान दिनांक 28 नवम्बर, 05 दिसम्बर एवं 13 दिसम्बर को अपने मतदेय स्थल पर पहुॅचकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करायें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *