12 लाख रुपये कीमत की अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

12 लाख रुपये कीमत की अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ 

23.11.2020

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


12 लाख रू0 कीमत की  अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
कल दिनांक 22.11.2020 को स्वाट टीम प्रतापगढ़ व थाना जेठवारा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र जेठवारा के डेरवा बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल स्थित गोदाम से 147 पेटी अवैध विदेशी शराब व लगभग 10 पेटी अवैध देशी शराब (अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रू0) के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01 अभय सिंह पुत्र दिनेश सिंह नि0 सिन्हिनी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।02 सनी श्रीवास्तव पुत्र जमुना शंकर उर्फ मुन्नादर्जी निवासी रामगढ डेरवा थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
फरार अभियुक्त का विवरण-01.धीरेन्द्र सिंह उर्फ बंगाली पुत्र रामअभिलाष सिंह निवासी खीचक का पुरवा भदरी थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में* जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा संगठित अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार सूचना संकलित की जा रही हैै। इसकी क्रम में कल दिनांक 22.11.2020 को स्वाट टीम प्रभारी  मृत्युन्जय मिश्र मय स्वाट टीम व थानाध्यक्ष जेठवारा  संजय पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र जेठवारा के डेरवा बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल स्थित गोदाम से 147 पेटी अवैध विदेशी शराब व लगभग 10 पेटी अवैध देशी शराब व भारी मात्रा में विभिन्न ब्राण्ड की खाली बोतल/शीशियों के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक व्यक्ति मौके से भाग निकला।पूछताछ का विवरण-पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सेल्समैन अभय सिंह द्वारा बताया गया कि जो व्यक्ति अभी यहां से भाग गया है उसका नाम धीरेन्द्र सिंह उर्फ बंगाली रामअभिलाष सिंह निवासी खीचक का पुरवा भदरी थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ है, जिनके कहने पर मैने अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल कमरा किराये पर लिया है। इस कमरे मे ंहम लोग हरियाणा से अंग्रेजी शराब मंगाकर रखते हैं। जो शराब मै दुकान पर बेचता हूं उसकी खाली शीशी ग्राहको से खरीद लेता हूं और उसी शीशी में हरियाणा से लाई गई शराब में पानी मिलाकर ढ़क्कन लगाकर यूपी की शराब बताकर ग्राहको को बेच देता हूं, उक्त काम करके हम लोग अच्छा मुनाफा कमाते हैं। अभियुक्तों द्वारा बताये गये अन्य तथ्यों के सम्बन्ध में छानबीन/विधिक कार्यवाही की जा रही है। पंजीकृत अभियोग-01. मु0अ0सं0 533/20 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 472, 473 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *