मंडल आयुक्त प्रयागराज ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ की बैठक
प्रतापगढ
21.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मण्डलायुक्त प्रयागराज ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ की बैठक,
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त प्रयागराज/मतदाता सूची मण्डलीय पर्यवेक्षक संजय गोयल ने कल सायंकाल अफीम कोठी के मीटिंग सभागार में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, समस्त ई0आर0ओ0 सहित राजनैतिक दलों के साथ बैठक की। मण्डलायुक्त ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान जेण्डर रेशियों, ईपिक रेशियों बढ़ानें हेतु राजनैतिक पार्टियों से अनुरोध किया एवं राजनैतिक पार्टियों से जानना चाहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का अभियान जनपद में चला रहा है इस पर राजनैतिक पार्टियों द्वारा अभी तक अभिकर्ता नही नियुक्त किया गया है तथा नई मतदाता सूची उपलब्ध करायी गयी है या नही। सभी प्रतिनिधियों ने बताया कि मतदाता सूची निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध करा दी गयी है तथा उनके द्वारा जल्दी ही अभिकर्ता की सूची उपलब्ध करा दी जायेगी। सपा के प्रतिनिधि एस0आर0 सिद्दीकी द्वारा बताया गया कि रानीगंज एवं सदर विधानसभा में कुछ बीएलओ सक्रिय नही है और फार्म प्राप्त न करने की शिकायत की जिस पर मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित ईआरओ को निर्देश दिया कि सम्बन्धित बीएलओ के विरूद्ध शिकायत सही पाये जाने पर कार्यवाही की जाये। राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को दावे एवं आपत्तियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का समय 30 नवम्बर तक है अतः 30 नवम्बर के पूर्व ही आपत्ति उपलब्ध करायी जा सकती है। उन्होने राजनैतिक पार्टियों से अनुरोध किया कि यदि आप चाहे तो बूथवार अभिकर्ता नियुक्त कर दें और उसकी सूची भी आयोग की वेबसाइट पर डाल दी जाये। उन्होने इस विशेष अभियान में युवा मतदाताओं और महिला वोटर के जनपद में मानक से कम रजिस्ट्रेशन होने पर यह अनुरोध किया कि राजनैतिक दल अपने स्तर से इसे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होने बताया कि कोई भी व्यक्ति वोटर हेल्पलाइन एप से भी मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु आनलाइन आवेदन कर सकता है। अन्त में उन्होने सभी पार्टियों के प्रति अभार व्यक्त की और आशा व्यक्त की कि सभी पार्टियों जनपद में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में ज्यादा से ज्यादा मतदाता पंजीकरण कराने में अपना सहयोग प्रदान करेंगें। बैठक में भाजपा प्रतिनिधि रामजी मिश्रा, सपा प्रतिनिधि एस0आर0 सिद्दीकी, कांग्रेस प्रतिनिधि वेदान्त तिवारी, सीपीआई राजमणि पाण्डेय व अन्य राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments