नगर पंचायत में प्रधानमंत्री शहरी आवास के लिए अवमुक्त हुई करोडों की धनराशि, नगर में खुशी की लहर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 December, 2020 17:38
- 456

प्रतापगढ
30.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नगर पंचायत में प्रधानमंत्री शहरी आवास के लिए अवमुक्त हुई करोड़ों की धनराशि, नगर में खुशी की लहर
प्रतापगढ़ जनपद के रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रयास से नगर पंचायत लालगंज में बहुप्रतीक्षित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों के दिन बहुर आये है। विधायक मोना के शासन स्तर पर किये गये अथक प्रयासो तथा सीडब्लूसी सदस्य प्रमोद तिवारी के द्वारा केन्द्रीय प्रशासनिक पटल पर की गई पैरवी के चलते नगर पंचायत मे सात सौ बहत्तर आवासों के प्रथम फेज की मंजूरी मिली है। प्रधानमंत्री आवास शहरी के तहत इनमें से सात सौ ग्यारह लाभार्थियों के लिए भारत सरकार की ओर से सत्रह करोड़ सत्तर लाख पचास हजार की धनराशि भी मंजूर की जा चुकी है। यही नही शासन द्वारा लाभार्थियों के खाते मे प्रथम किस्त के रूप मे पचास पचास हजार रूपये अवमुक्त भी किया जा चुका है। नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी के द्वारा कार्यदायी संस्था के सर्वे रिर्पाेट के आधार पर शासन के समक्ष पत्रावली भेजवायी गयी थी। इस पर शासन ने एसडीएम स्तर पर लाभार्थियो की पात्रता खंगाले जाने के फरमान जारी किये थे। तत्कालीन एसडीएम विनीत उपाध्याय जांच के नाम पर पत्रावलियां कई माह तक अधर मे लटका रखी थी। तत्कालीन एसडीएम के द्वारा आवासीय योजना मे बनाए गए गतिरोध की भी विधायक मोना ने शासन स्तर पर शिकायत की थी। इस बीच लालगंज मे वकीलों से हुए विवाद के चलते विनीत उपाध्याय का स्थानान्तरण अन्यत्र हो गया। शासन द्वारा पीएम आवास मे जांच कार्रवाई मे देरी को लेकर अफसरो के रवैये पर नाराजगी भी जताई थी। इसके बाद तहसील प्रशासन ने पत्रावलियों की जांच की कार्रवाई पूरी की। चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी द्वारा जांच कार्रवाई सम्पन्न होने पर विधायक मोना से मिलकर आवासीय धनराशि उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई। इस पर विधायक मोना ने सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के साथ शासन से लेकर केंद्र तक लगातार पैरवी कर धनराशि अवमुक्त कराने मे अंततः सफलता हासिल की। लाभार्थियो को इस आवासीय योजना के तहत प्रत्यके आवास पर ढाई लाख रूपये मिल सकेगें। बुधवार को यह जानकारी देते हुए चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने प्रथम फेज के धनराशि अवमुक्त होने को जनता की जीत ठहराते हुए विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के प्रति आभार जताया है। वहीं चेयरपर्सन ने बताया कि अभी दो या तीन चरणों मे अन्य लाभार्थियों के लिए भी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से नगर पंचायत को संतृप्त किया जाएगा। इसके तहत लाभार्थियो के आनलाइन प्रार्थना पत्र त्वरित गति से परीक्षण कराकर स्वीकृत कराने की प्रक्रिया तेज होगी। पीएम आवास योजना के तहत करोडो की एकमुश्त धनराशि स्वीकृत होने की जानकारी पर सभासदों ने भी खुशी जताई है। सभासद अनिल पाण्डेय, चंद्रप्रकाश शुक्ल सोनू, रीना कौशल, रमेश जायसवाल, स्वाती जायसवाल, करूणाशंकर दुबे, मो. मुकीम, विमलेश नारायण तिवारी, रोहित, कन्या देवी ने भी कई माह से जांच के नाम पर शासन स्तर पर लंबित धनराशि अवमुक्त कराए जाने को लेकर विधायक मोना के प्रयासो को सराहा है।
Comments