सेलेक्शन एकेडमी ने दरोगा भर्ती परीक्षा में लहराया परचम, संस्थान के 02 छात्रों का दरोगा भर्ती में हुआ चयन, निदेशक ने जताई खुशी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 April, 2022 23:20
- 525

प्रतापगढ
15.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सेलेक्शन एकेडमी ने दरोगा भर्ती परीक्षा में लहराया परचम,संस्थान के 02 छात्रों का दरोगा भर्ती में हुआ चयन,निदेशक ने जताई खुशी
प्रतापगढ़ | लालगंज में स्थापित सेलेक्शन एकेडमी द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र - छात्राओं को सही मार्गदर्शन देकर सफलता अर्जित करने में नए-नए कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है । कल जारी हुई दरोगा भर्ती परीक्षा 2021 के परिणाम सूची में संस्थान के 2 छात्रों का नाम भी अंकित था । इसकी जानकारी होने पर संस्थान के निदेशक पवन कुमार वैश्य और उनके सहयोगी शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई । सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी गई । बता दें कि दरोगा भर्ती परीक्षा में लालगंज में स्थित सेलेक्शन एकेडमी एकमात्र ऐसा संस्थान है जिसने लगातार हर दरोगा भर्ती परीक्षा में उसके छात्र सफल हो रहे हैं । सफल होने वाले छात्रों का कहना है कि पवन कुमार वैश्य के कुशल निर्देशन में हम लोगों के सपने पूरे हुए हैं । आदर्श नगर पंचायत लालगंज के पंडित का पुरवा गाँव निवासी राहुल गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता व अजय कुमार पुत्र राजकुमार निवासी रसूलपुर गुलरहा सगरा सुंदरपुर शामिल है । इसके पूर्व 2017 दरोगा भर्ती परीक्षा में भी सेलेक्शन एकेडमी के दो छात्रों का चयन दरोगा के लिए हो चुका है । संस्थान द्वारा अभी तक 500 के लगभग बेसिक शिक्षकों को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सफलता दिलवाई जा चुकी है । संस्थान के निदेशक पवन कुमार वैश्य ने बताया कि संस्थान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के नए बैच का प्रारंभ किया जा रहा है ।संस्थान से जुड़कर युवा अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
Comments