लकी प्रजापति हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 06 लोग गिरफ्तार

लकी प्रजापति हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 06 लोग गिरफ्तार

प्रतापगढ 


09.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



लकी प्रजापति हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश  06 लोग गिरफ्तार 



पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना मान्धाता पुलिस को थानाक्षेत्र मान्धाता के लकी प्रजापति ‘ब्लाइंड मर्डर केस’ का सफल अनावरण करते हुये घटना से सम्बन्धित 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल तथा मृतक का मोबाइल फोन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

01. सुजीत प्रजापति पुत्र मोतीलाल प्रजापति नि0 सराय सुजान, सुजहा थाना मान्धाता प्रतापगढ।02. प्रिन्स गुप्ता पुत्र रमेश चन्द्र गुप्ता नि0 सराय सुजान, सुजहा थाना मान्धाता प्रतापगढ।03. भूपेन्द्र उर्फ भूपेश प्रजापति पुत्र छेदीलाल प्रजापति नि0 सराय सुजान, सुजहा थाना मान्धाता प्रतापगढ।04.अरविन्द उर्फ प्रदुम्न प्रजापति पुत्र शंकरलाल प्रजापति नि0 सराय सुजान, सुजहा थाना मान्धाता प्रतापगढ। 05. शुभम सिंह पुत्र रामशंकर सिंह नि0 पर्वतपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ।06. विनय विश्वकर्मा पुत्र शिवमूरत विश्वकर्मा नि0 मझिगवां थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ।गिरफ्तारी हेतु शेष अभियुक्त का विवरण-संदीप सिंह पुत्र स्व0 भीम सिंह उर्फ संजय सिंह नि0 मनेहू थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ।थाना मान्धाता के ग्राम सराय सुजान, सुजहा का लकी प्रजापति, घर से गुम हो गया था तथा दिनांक 31.01.2021 की सायं थानाक्षेत्र मान्धाता के सराय सुजान गांव के नाले में का शव पाया गया था। मृतक का पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम के उपरान्त मृतक के पिता सुरेश कुमार प्रजापति पुत्र स्व0 रामनरायण की तहरीर के आधार पर थाना मान्धाता पर मु0अ0सं0 44/21 धारा 302, 201 भादवि का अभियोग बनाम अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। 

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ शिवहरी मीना द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना मान्धाता पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी तथा क्षेत्राधिकारी रानीगंज डाॅ0 अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में कई पुलिस टीमें गठित कर साक्ष्य संकलन/सुरागरसी-पतारसी करते हुए लगातार सम्भावित स्थानों पर चेकिंग/तलाशी/दबिश दी जा रही थी। दिनांक 08.02.2021 को विवेचना के दौरान संकलित किये गये तथ्यों के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्तगण सुजीत प्रजापति, प्रिन्स गुप्ता, भूपेन्द्र उर्फ भूपेश प्रजापति व अरविन्द प्रजापति तथा घटना में सहयोग करने वाले अभियुक्तगण शुभम सिंह व विनय विश्वकर्मा को मु0अ0सं0 44/21 धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि में प्रभारी निरीक्षक मान्धाता श्री धाकेश्वर सिंह मय हमराह द्वारा गिरफ्तार किया गया। 


      पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सुजीत प्रजापति द्वारा बताया गया कि लकी प्रजापति हमारे स्कूल में साथ पढ़ता था व साथ में क्रिकेट भी खेलता था। लकी प्रजापति (मृतक) के बाबा द्वारा अक्सर मेरे घर वालों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता था एवं गाली-गलौज करते थे तथा अपमानित करते थे जिससे मैं क्षुब्ध रहता था। लकी का हमारे एक साथी की बहन से बात-चीत की वजह से उसके परिवार की बदनामी हो रही थी। लकी प्रजापति (मृतक) व उसके बाबा द्वारा शराब के नशें में हमारे एक अन्य साथी के घर पर दीपावली के दिन डीजे बजाने को लेकर तोड़फोड़ की गई थी व उसके परिवार वालों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुये उन्हें भी बेइज्जत किया गया था। इस काम में गांव के ही एक अन्य साथी को भी मैंने घटना करने लिए अपने साथ ले लिया था।

इस प्रकार हम चार लोगों ने मिलकर लकी प्रजापति को जान से मारने की योजना बनाई, इस योजना में हमारे अन्य साथी शुभम सिंह व संदीप सिंह ने भी हमारा साथ दिया और पैसा लेकर हम लोगों को पिस्टल व कारतूस उपलब्ध कराये थे। पिस्टल व कारतूस को हम लोगों ने विनय विश्वकर्मा की दुकान पर रख दिया था। 

दिनांक 16.01.2021 को दिन में हम चारोें लोगों ने एक राय होकर यह पिस्टल व कारतूस लेकर सराय सुजान नाले के पास पहुंच गये और पूर्व में बनाई योजना के अनुसार किक्रेट खेलने के बहाने लकी प्रजापति को साथ लेकर सराय सुजान नाले के पास पहुंच गये थे। वहीं पर हम सब लोगों ने मिलकर लकी प्रजापति के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी तथा उसके शव को पास के नाले में घास फूस/सरपत से ढ़ककर छिपा दिया था। लकी प्रजापति का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त पिस्टल को लेकर मै अपने घर चला आया। लकी प्रजापति (मृतक) की मोबाइल व पिस्टल को गांव के ही कुएं में फेंक दिया तथा पिस्टल की मैग्जीन वहीं पास में पुवाल के ढेर में छुपा दिया था। गिरफ्तार अन्य सभी अभियुक्तों द्वारा भी सुजीत की बयानों की पुष्टि की गयी है।

      पूछताछ के उपरांत अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस व लकी प्रजापति (मृतक) का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0सं0- 56/21 धारा 3/25/27 आम्र्स एक्ट बनाम अभियुक्त सुजीत प्रजापति।उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ महोदय द्वारा सम्पूर्ण पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतु 25000/-रु0 का नगद पुरष्कार प्रदान किया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *