अपर जिलाधिकारी ने ने गेहूं क्रय केन्द्र फेनहा, बाबा बेलखरनाथ धाम एवं खूजीकला का किया निरीक्षण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 May, 2021 20:47
- 532

प्रतापगढ
13.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपर जिलाधिकारी ने गेहूॅ क्रय केन्द्र फेनहा, बाबा बेलखरनाथ धाम एवं खूजीकला का किया निरीक्षण,
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने आज गेहूॅ क्रय केन्द्र फेनहा, बाबा बेलखरनाथधाम एवं पीसीएफ खूजीकला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये, किसानों को अनावश्यक रूप कदापि न परेशान किया जाये, यदि किसी केन्द्र पर किसानों को परेशान करने सम्बन्धी शिकायत प्राप्त होगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने निर्देशित किया कि गेहूॅ क्रय केन्द्र पर किसी भी किसान का भुगतान पेन्डिग न रहे और जल्द से जल्द किसानों का भुगतान किया जाये। उन्होने कहा कि गेहूॅ के बोरों को बाहर न रखा जाये और बारिश की वजह से गेहूॅ भीगने न पाये इसकी समुचित व्यवस्था कर ली जाये यदि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरती जायेगी तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने क्रय केन्द्र के प्रभारियों को निर्देशित किया कि गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ खरीद का जो लक्ष्य निर्धारित है उसकी पूर्ति जल्द से जल्द की जाये।
Comments