बदलते दौर में ग्रामीण महिलाओं की हो रही है अपनी खुद की पहचान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 March, 2021 13:40
- 578

प्रतापगढ
14.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बदलते दौर में ग्रामीण महिलाओं की हो रही अपनी खुद की पहचान
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा क्षेत्र के सफल महिला ग्राम संगठन जमेठी के उदघाटन समारोह में पंचायत भवन जमेठी में महिलाओं को जागरूक व रोजगार प्रदान करने हेतु सफल कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में सहयोग एडीओ आईएसबी अशोक सचान, बी .एम.एम विमल सिंह, धनंजय सिंह संतोष त्रिपाठी ,मनीष सरोज डीएमएम ज्योतिमा कश्यप, रतन मिश्रा ,डी सी ओम प्रकाश यादव 10 दिवसीय प्रशिक्षण में महिला आजीविका मिशन, महिला जागरूक और रोजगार मिशन पर ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण,बनारस से आई विमला सीनियर सीआरपी व मंजू सीनियर सीआरपी ने जागरूक किया !इस कार्यक्रम में लोकप्रिय भोजपुरी गायक/अभिनेता-अमित यादव ,लेखापाल गायत्री यादव ,समूह सखी अंशु सिंह ,अध्यक्ष सपना देवी, उपाध्यक्ष शकुंतला ,उपसचिव सूर्य कली ,कोषाध्यक्ष ज्योति ,लेखापाल अंकिता देवी व बैंक सखी पूजा सिंह आदि।
Comments