तिवारी महमद पुर के युवा विपिन द्विवेदी बने एसडीएम, क्षेत्र में खुशी

तिवारी महमद पुर के युवा विपिन द्विवेदी बने एसडीएम, क्षेत्र में खुशी

प्रतापगढ 


18.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



तिवारी महमदपुर के  युवा विपिन द्विवेदी बने एस डी एम  क्षेत्र में खुशी 



प्रतापगढ जनपद के बाघराय  थाना क्षेत्र के तिवारी महमदपुर गांव के चिंतामणि द्विवेदी का पहला लड़का विनोद इस समय रेलवे विभाग में पायलट के पद पर हैं जबकि छोटा भाई प्रमोद इसी विभाग में टेक्नीशियन के पद पर है उससे आगे बढ़ते हुए बीच वाले भाई विपिन ने पीसीएस की परीक्षा दी थी जिसमें इन्हें 36 वां रैंक मिला जिससे एसडीएम का पद से इन्हें संतोष करना पड़ा ।यह लड़का अपने टैलेंट से आई एस की भी परीक्षा पास किया आगे चलकर आई यस बनेगा होनहार अपने क्षेत्र का विपिन ।

परीक्षा पास करने की खुशी जैसी तिवारी महमदपुर पहुँची वैसे गांव के लोग बधाईयां देने पहुंचने लगे शुभचिंतको ने  गांव में अतिशबाजी करवायी ।जैसे ही यह खबर   गांव तिवारी महमदपुर में आम हुई तो गांव में जश्न का माहौल हो गया आतिशबाजी के साथ लोग एक दूसरे का मुंह मीठा कर के अपने गांव की कामयाबी को साथ लेकर प्रफुल्लित है ।  परिवार वालों ने  पूरे गांव में तिवारी महमदपुर कोटेदार रामराज त्रिपाठी ने भी होनहार लड़के को बधाई दी 

 आतिशबाजी करवा कर लोगों को एहसास करा दिया कि हमारी पंचायत का कोई होनहार लड़का देश सेवा करने का मौका मिला इससे बड़ी बात हमारे लिए क्या हो सकती है ।इसी परिवार में मनोज कुमार द्विवेदी जेडी शिक्षा विभाग बस्ती मंडल में कार्यरत हैं पिता चिंता मणि द्विवेदी किसान हैं माता ऊषा देवी गृहिणी हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *