भागवत दत्त महा विद्यालय को सह शिक्षा संचालन की अनुमति मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर

भागवत दत्त महा विद्यालय को सह शिक्षा संचालन की अनुमति मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर

प्रतापगढ


05.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


भागवत दत्त महाविद्यालय को सहशिक्षा संचालन की अनुमति मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर



प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज अझारा स्थित भागवतदत्त बालिका महाविद्यालय को सहशिक्षा के संचालन की उपलब्धि मिलने से अब क्षेत्र के मेधावियो को इस महाविद्यालय मे बीए तथा बीएससी एवं एमए हिन्दी, गृह विज्ञान, संस्कृत एवं शिक्षाशास्त्र तथा समाजशास्त्र के पठन पाठन की सुविधा मुहैया हो सकेगी। महाविद्यालय मे सहशिक्षा के संचालन को लेकर प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा सत्र 2020-21 से अनुमति की अनुज्ञा निर्गत की गई है। इस उपलब्धि मिलने पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति एवं शिक्षक तथा शिक्षिकाओं व क्षेत्रवासियों के साथ छात्र-छात्राओं मे भी खुशी की लहर देखी गई। प्राचार्या डॉ. पूनम त्रिपाठी ने बताया कि अब विश्वविद्यालय के अनुमोदनोपरान्त भागवतदत्त बालिका महाविद्यालय का नाम भागवतदत्त महाविद्यालय कर दिया गया है। सहशिक्षा की अनुमति प्राप्त होने पर महाविद्यालय के संस्थापक रमेशचन्द्र मिश्र, प्रबन्धक सुनीता मिश्रा, प्रकाशचन्द्र मिश्र, रीमा मिश्रा, गौरव मिश्र ने हर्ष जताया है। वहीं क्षेत्रीय अभिवावकों तथा प्रबुद्धजनों मे भी महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर खुशी की लहर देखी जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *