जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की डीएम ने की समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश

जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की डीएम ने की समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश

प्रतापगढ 


30.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की डीएम ने की समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश



जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव, घरेलू प्रसव, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, नवजात शिशु टीकाकरण, आशा भुगतान, आशा रिपोर्टिंग सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का सही ढंग से क्रियान्वयन करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। बैठक में जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जिन महिलाओं का घरेलू प्रसव होता है उन महिलाओं को 500 रूपये दिये जाने के डाटा को उपलब्ध न कराये जाने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से डाटा मंगवाकर उपलब्ध कराया जाये। उन्होने ब्लाकवार आशाओं को किये गये भुगतान एवं उनके द्वारा किये गये कार्यो का सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश डीपीएम को दिया। जमीनी स्तर पर आशा द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने में लापरवाही बरते जाने की शिकायत के सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ब्लाकवार सभी आशाओं की परफारमेन्श रिपोर्ट प्रस्तुत करें और निष्क्रिय आशाओं की सेवा निरस्त की जाये। आशाओं की मीटिंग के सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्साधिकारी से जानकारी लेने पर बताया गया कि आशा की बैठक कलस्टर वाइज की जाती है, जिलाधिकारी ने इन बैठकों का औचक निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी से कराये जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिये जा रहे निःशुल्क भोजन की समीक्षा की और सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसव के लिये आयी महिलाओं के रात्रि में निवास करने का विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में प्रभारी क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद के सभी विकास खण्डों में 17 यूटिट काम कर रही है तथा अब तक 2688 टेस्ट किये गये है और 1876 मरीजों का ईलाज चल रहा है। जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की कि कितने मरीज अब तक ठीक हुये, कितने मरीज बीच में दवा छोड़ चुके है तो इसका स्पष्ट उत्तर प्रभारी क्षय रोग अधिकारी नही दे सके। जिलाधिकारी ने क्षय रोग प्रोग्राम की पृथक बैठक कराने का निर्देश दिया ताकि इसकी विस्तृत समीक्षा की जा सके।

बैठक में हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर की समीक्षा में बताया गया कि वर्ष 2018-19 में 30, वर्ष 2019-20 में 94 तथा वर्ष 2020-21 में 56 हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर जनपद में बनाये जाने है जिसमें से 50 हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर पूर्ण हो चुके है और 130 वेलनेस सेन्टर अभी भी अपूर्ण है। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतां में धनराशि दिये जाने के बावजूद भी अभी तक हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर का निर्माण पूर्ण न किये जाने पर रोष व्यक्त किया और मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि जेई के साथ प्रत्येक वेलनेस सेन्टर के निर्माण में आ रही दिक्कतों की समीक्षा करें तथा प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा में बताया गया कि इस योजना से 177721 लाभार्थी एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में 28424 लाभार्थी है और 170552 गोल्डेन कार्ड निर्गत किये गये है। जिलाधिकारी ने अवशेष लाभार्थियों के अभियान चलाकर गोल्डेन कार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया। बैठक में पोलियो टीकाकरण के विषय में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आशा एवं एएनएम द्वारा टीकाकरण किया जाता है तो जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पोलियो टीकाकरण का कार्य इन्ही कर्मचारियों से लिया जाये। बैठक के दौरान यह संज्ञान में आया कि स्वास्थ्य से सम्बन्धित तहसील एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में एबीएसए एवं सीडीपीओ द्वारा प्रतिभाग नही किया जाता है, इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने भविष्य के लिये सचेत किया कि यदि विकास खण्डों में एबीएसए एवं सीडीपीओ द्वारा प्रतिभाग न किया जाये तो सम्बन्धित को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुये वेतन काटने की कार्यवाही की जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने टीकाकरण, एनटीईपी कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आरसीएच पोर्टल, यूपी हेलथ डैश बोर्ड सहित अन्य के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लाभार्थियों को दिया जाये इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाये। जिलाधिकारी ने प्रारम्भ में स्वास्थ्य विभाग के सभी डाक्टर, अधिकारी  एवं कर्मचारी को लॉकडाउन अवधि एवं कोरोना वैक्सीनेशन हेतु मेहनत से कार्य करने के लिये बधाई दी एवं उम्मीद जाहिर की कि कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य शासन की मंशा के अनुरूप सम्पादित करायेगें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम राज शेखर, यूनीसेफ के रिजीनल क्वार्डिनेटर अरूण कुमार शर्मा सहित समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *