खेल महोत्सव में मेधावियो ने मचाया धमाल, पुरस्कार पाकर खिले चेहरे

खेल महोत्सव में मेधावियो ने मचाया धमाल, पुरस्कार पाकर खिले चेहरे

प्रतापगढ


15.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


खेल महोत्सव में मेधावियों ने मचाया धमाल, पुरस्कार पाकर खिले चेहरे


प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर स्थित रामकृपाल मिश्र इन्टर मीडिएट कालेज एवं चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने महोत्सव का फीता काटकर शुभारंभ किया। महोत्सव में पहले दिन छात्र छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए बेहतर प्रतिभा का जलवा बिखेरा। दो दिवसीय खेल महोत्सव में कबड्डी, खो-खो, दौड़, स्लो साइकिलिंग, जलेबी दौड, वॉलीवाल के मुकाबले में छात्रों ने सफलता हासिल की। प्रतियोगिता मे कबड्डी के मुकाबले में कक्षा दस के छात्रों ने इंटर के छात्रों को हराकर बीस-दस के अंतर से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। वहीं खो-खो में कक्षा दस के छात्रों ने कक्षा ग्यारह की छात्राओं को एक अंक से हराकर विजेता बनी। कबड्डी के कड़े मुकाबले में फाइनल मैच में मोहित सिंह कप्तान के नेतृत्व में अमित रजक, सौरभ, राज कनौजिया, आदर्श सिंह, हिमांशु शुक्ला, विवेक सिंह, ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अशफाक शुभम ऋषभ सतीश रेहान, विजय और मोहम्मद जैद की टीम को हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया । खो-खो की विजेता कप्तान स्मृति ने कक्षा ग्यारह की कप्तान श्रेया की टीम को कड़े मुकाबले में एक अंक से हराकर महोत्सव का पहला दिन अपने नाम किया । इससे पूर्व महोत्सव का शुभारंभ करते हुए तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने कहा कि खेल से ही स्वस्थ शरीर का विकास होता है। उन्होनें कहा स्वस्थ शरीर रहने से ही बच्चे की बौद्धिक क्षमता विकसित होती है। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास मिश्र ने किया। खेल प्रतियोगिता का संचालन रोहित यादव ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक आदर्श मिश्रा करते ने करते हुए विद्यालय के शैक्षिक व सांस्कृतिक विकास पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ला, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल तिवारी महेश, अनूप पाण्डेय, मनोज तिवारी, चतुभुर्ज मिश्रा, ध्रुव नारायण मिश्रा, अंकुर सिंह, गौरव त्रिपाठी, किरण ओझा, राम प्रसाद वर्मा, निलेश त्रिपाठी, राजेश तिवारी, आशुतोष शुक्ल एवं सगरा सुंदरपुर व्यापार मण्डल अध्यक्ष जाकिर अली आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *