आवासों की पहली, दूसरी एवं तीसरी किस्त पाते ही लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिले

आवासों की पहली, दूसरी एवं तीसरी किस्त पाते ही लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिले

प्रतापगढ


27.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


आवासों की पहली, दूसरी एवं तीसरी किस्त पाते ही लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिले


माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 3 लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों को रूपये 2409 करोड़ का आनलाइन हस्तान्तरण किया गया। इसी क्रम में जनपद प्रतापगढ़ के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 1086 लाभार्थियों के खाते में रूपये 5 करोड़ 68 लाख का आनलाइन हस्तान्तरण किया गया जिसका सजीव प्रसारण एन0आई0सी0 सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, परियोजना अधिकारी डूडा अनिशि मणि पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, विधायक सदर के प्रतिनिधि अशोक पाल सहित आवास योजना के लाभार्थियों द्वारा देखा गया। जनपद में आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 477 लाभार्थियों के खाते में रूपये 2 करोड़ 38 लाख 50 हजार की प्रथम किस्त, 25 लाभार्थियों के खाते में रूपये 37 लाख 50 हजार की द्वितीय किस्त तथा 584 लाभार्थियों के खाते में रूपये 2 करोड़ 92 लाख की तृतीय किस्त का आनलाइन हस्तान्तरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तृतीय किस्त प्राप्त लाभार्थियों अशोक कुमार, कल्पना श्रीवास्तव, मनोरमा देवी, राजेश कुमार, साधना, संजय तिवारी, शारदा देवी, प्रज्ञा श्रीवास्तव, सुनील कुमार मौर्य तथा वन्दना गौतम को चाभी का वितरण किया एवं प्रथम किस्त प्राप्त लाभार्थियों कुसुम सिंह, मो0 इरफान, सुमन, सुनील कोरी एवं सुनील यादव को प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जो भी योजना संचालित होगी, पात्रता के आधार पर जनपद के हर अन्तिम व्यक्ति तक योजना पहुॅचायी जायेगी जिससे कि पात्र व्यक्ति सम्बन्धित योजना से लाभान्वित हो सके और अपना जीवन सुख में व्यतीत कर सकें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *