इंडिया मार्का हैंडपंप बनने से व्यापारियों के खिले चेहरे
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 May, 2022 21:23
- 554

प्रतापगढ
13.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
इन्डिया मार्का हैण्डपम्प बनने से ब्यापारियों के खिले चेहरे
प्रतापगढ जनपद प्रतापगढ़ साँगीपुर बाजार के गाँधी इण्टर कालेज के पास स्थित इंडिया माकाॅ नल क ई दिनों से खराब था जिससे साँगीपुर बाजार के बहुत से दुकानदार अथवा ब्यवसाई इसी नल के पानी पर आश्रित थे या यूँ कहें के इस भीषण गमीँ में यह नल लोगों के लिए जीवन रेखा से कम नहीं था।वहीं इसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि को किसी ने नहीं दी थी। साँगीपुर बाजार के ब्यवसाइयों ने आप बीती बताई अब जल ही जीवन है की गंभीरता को भाँपते हुए मैंने सीधे प्रधान प्रतिनिधि बूबूपुर धमेँन्द्र सिंह गुड्डू को फोन मिलाया वो तत्काल मौके पर चलकर आये और उन्होंने नल को ठीक कराया तो वहीं सैकडों़ ब्यापारियों ने गुड्डू सिंह जिंदाबाद,व गुड्डू सिंह की जय हो के गगनभेदी नारों से समूचा वातावरण गूँज उठा लोग कहने लगे कि प्रधान प्रतिनिधि हो तो ऐसा।इनसे पूरे क्षेत्र व जनपद प्रतापगढ़ के प्रधानों को आवश्यकता है सीख लेने की।जिन्होंने कतॅब्य व समाजसेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं।
Comments