संकट मोचन धाम में हुए खिचड़ी भोज में दिखी समरसता

संकट मोचन धाम में हुए खिचड़ी भोज में दिखी समरसता

प्रतापगढ 


02.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



संकटमोचन धाम मे हुये खिचडी भोज मे दिखी समरसता



 कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संकटमोचन धााम पर मंगलवार सामूहिक समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री हनुमानजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं सुमधुर सुन्दर काण्ड के आयोजन से हुआ । रूरल बार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वर नाथ ओझा ‘‘मुक्कू’’ तथा यू0पी आर कांउसिल के सचिव देवेन्द्र मिश्र नगरहा व जू0बा0 एसोसिएशन के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद मिश्र एवं महामंत्री जय प्रकाश मिश्र ‘‘जेपी’’ ने हनुमानजी की आरती वन्दना की । समरसता भोज में आल इण्डिया रूरल बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष रोहत शुक्ल, संयुक्त अणिवक्ता संघ लालंज के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश एवं पूव्र प्रमुख विवेक त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा ने साथी अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अध्किारियों को पंजमुखी हनुमान की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया । आयोजन समिति द्वारा एडीजे मधु डोंगरा, एसडीएम सदर मोहनलाल गुप्ता, एसडीएम सत्यप्रकाश त्रिपाठी, विधायक राजकुमार पाल, उपजिलाधिकारी वी0के0 प्रसाद, अश्वनी सिंह, पूर्व अध्यक्ष जवाहर द्विवेदी, पूर्व महामंत्री शेष सिंह तथा शिवेश शुुक्ल, लाल साहब अनिल सिंह, डा. मनीष सिंह को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बार कांउसिल आफ उत्तर प्रदेश के सचिव देवेन्द्र मिश्र नगरहा ने कहा कि अधिवक्ताओं द्वारा ही सामाजिक समरसता तथा न्याय के सरोकार को मजबूती दी जा रही है। रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कहा कि इस प्रकार के समरसता भोज के सामूहिक आयोजन से वंचित तपके को समता तथा न्याय के बीज मन्त्र से जोड़ा जाता है। आयोजन समिति के संयोजक प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा ने सामूहिक खिचड़ी भोज की परम्परा को बार व बेंच के द्वारा समाज को न्याय तथा सद्भाव की मिशाल ठहराया। प्रारम्भ में जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा ने अतिथियों का स्वागत किया। पूर्वान्ह से दिन भर चले सामूहिक खिचड़ी भोज में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, न्याययिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों व वादकारियों ने भी उत्साहजनक सहभागिता दी। आयोजन समिति के दिवाकर दूबे, विकास सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, दिवाकर सिंह, आसिफ सिद्दीकी, जितेन्द्र सिंह, राहुल गुप्ता, विनोद गुप्ता, राजीव सिंह, मनीष सिंह ने समरसता भोज के प्रबन्धन में सराहनीय योगदान देते दिखें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *