बिजली का तार खेत में गिरने से लगी आग, कई बीघे गेहूं की फसल जलकर हुई राख
 
                                                            प्रतापगढ़
08.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बिजली का तार खेत में गिरने से लगी आग, कई बीघे गेहूं की फसल जलकर हुई राख
प्रतापगढ। प्रतापगढ जनपद के मान्धाता ब्लॉक के ग्राम सभा गाजीपुर में बिजली का तार गिरने से उठी चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग जिसमें कल्लन नाई की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने अपना कहर दिखाया। आसपास के लोगो ने झाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन हवा के कारण आग की लपटों ने चंद मिनट में गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर राख कर दिया। जब तक किसानों ने पानी और लाठी डंडों से आग पर काबू करने की कोशिश की तब तक काफी देर हो चुकी थी। पीड़ित परिवार फसल जलने के बाद रोते और मायूस नजर आए। किसानों ने हर संभव प्रयास किया लेकर फसल नहीं बचा सके।जिसमे करीब एक बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी। इस आगजनी से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है।वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।वहीं मौके पर डायल 112 ने पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments