नायब नाजिर सुनील की मौत को लेकर गंभीर सबूत जुटाने में पसीना बहा रही खाकी---
प्रतापगढ
08.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नायब नाजिर सुनील की मौत को लेकर गंभीर सबूत जुटाने में पसीना बहा रही खाकी ........
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के लालगंज तहसील में तैनात नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की एसडीएम के द्वारा पिटाई से हुई मौत को लेकर पुलिस शुक्रवार को भी साक्ष्य संकलन में ही मशक्कत करती दिखी। पुलिस अभी इस मामले में एसडीएम कालोनी में मौजूद कुछ कर्मचारियों का बयान दर्ज करा सकी है। जबकि घटना में तहसीलदार जावेद अंसारी समेत अभी कुछ और राजस्व कर्मियों का बयान होना अहम है। इधर नायब नाजिर सुनील की मौत के छठे दिन भी फरार एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह का लोकेशन पुलिस को हाथ नहीं लग सका है। पुलिस नायब नाजिर सुनील शर्मा की मौत को लेकर पीएम रिपोर्ट में खासा उलझी हुई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की जांच में अब तक फरार एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह के गले नायब नाजिर सुनील की घर में घुसकर पिटाई तथा गाली-गलौच तो गले का फांस साफ तौर पर दिख रही है। वहीं पुलिस ट्रामा संेटर में इलाज को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग के लोगों से भी सम्पर्क में बतायी जाती है। नायब नाजिर सुनील शर्मा के बच्चे इस समय प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय रह रहे है। ऐसे में मृृतक सुनील के साथ फरार एसडीएम ज्ञानेन्द्र के भी सरकारी आवास पर ताला लटक रहा है। नायब नाजिर सुनील की मौत को लेकर पुलिस अपनी जांच भी पुख्ता सबूत में ढालना चाहती है। मामला अपरमुख्य सचिव गृह के स्तर पर भी मानीटर होने से जिला प्रशासन पूरे घटनाचक्र में फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। बावजूद इसके एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह की गिरफ्तारी के कयास पर ही तहसील परिसर व स्थानीय लोगों में दिलचस्पी अभी भी सरगर्मी में देखी जा रही है।

Comments