खेत से लौट रही युवती के साथ वहशी ने किया जबरन बलात्कार का असफल प्रयास

पी पी एन न्यूज
खेत से लौट रही युवती के साथ वहशी ने किया जबरन बलात्कार का असफल प्रयास
कमलेन्द्र सिंह
06.07.2020 खागा / फतेहपुर
किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर शाम करीब 8:00 बजे एक किशोरी थाना क्षेत्र के रारी गांव से धान लगाकर अपने घर आ रही थी। तभी पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही निवासी वहशी दरिन्दे मिथिलेश निषाद ने किशोरी को एक सुनसान स्थान पर घसीट कर जबरन बलात्कार करने का प्रयास किया। किशोरी की चीखपुकार पर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े।
ग्रामीणों को अपनी ओर आता देखकर वहशी दरिन्दा किशोरी को घटना स्थल पर ही अर्धनग्न अवस्था मे छोड़कर जान माल की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। बदहवास अवस्था मे घर पहुँची पीड़िता ने स्वजनों को जब आप बीती बताई तो वो सन्न रह गये। जो कि पीड़िता को अपने साथ पुलिस के पास लेकर गये।
स्वजनों ने थाना क्षेत्र के ही अहमदगंज तिरहार गाँव निवासी मिथिलेश निषाद पुत्र अयोध्या के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार के असफल प्रयास व छेड़खानी का आरोप लगाया है।
पीड़िता के भाई की दी हुई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेजा है। मामले के बावत किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है। फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा गया है।
Comments