क्षय रोगी खोज अभियान के दौरान 39 टी0बी0 के नये मरीज पाये गये, दवाये उपलब्ध करायी गयी--जिला क्षय रोग अधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 January, 2021 19:39
- 456

प्रतापगढ
06.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
क्षय रोगी खोज अभियान के दौरान 39 टी0बी0 के नये मरीज पाये गये, दवायें उपलब्ध करायी गयी-जिला क्षय रोग अधिकारी
जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 सीपी शर्मा ने बताया है कि जनपद में टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान के अन्तर्गत सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें समस्त ब्लाकों में टीम घर-घर जाकर टीबी के लक्षणों से अवगत कराते हुये रोगियों की खोज करने के साथ-साथ उनके ईलाज का कार्य किया जा रहा है, यह अभियान दिनांक 12 जनवरी तक चलाया जायेगा। क्षय रोगी खोज अभियान के दौरान हर व्यक्ति को टीबी के सम्पूर्ण लक्षणों एवं उन्हें सरकारी स्तर से दी जाने वाली समस्त निःशुल्क सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होने बताया है कि क्षय रोगी खोज अभियान के दौरान टीमों द्वारा अब तक कुल 200210 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गयी जिसमें टीवी के 870 संदिग्ध मरीजों की जांच की गयी जिसमें 39 टीबी के नये मरीज मिले जिन्हें ईलाज हेतु दवायें उपलब्ध करायी गयी।
Comments