विश्व क्षय रोग दिवस पर जनपद मुख्यालय पर आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 March, 2022 22:51
- 499

प्रतापगढ
24.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विश्व क्षय रोग दिवस पर जनपद मुख्यालय पर आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम
प्रतापगढ़। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर शास्त्री सभागार कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ में एक वृहद स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया समारोह में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सीपी शर्मा द्वारा एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा संगोष्ठी एवं क्षय रोगियों को गोद लिए जाने के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उक्त गोष्ठी में सर्वप्रथम जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा सभी का स्वागत किया गया तथा जनपद में संचालित राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संगोष्ठी में सर्वप्रथम श्री हेमंत नंदन सचिव ज्ञान विज्ञान समिति ने अपनी संस्था द्वारा विगत वर्षों में क्षय रोगियों हेतु किए गए कार्यों की एवं गोद लिए गए मरीजों के बारे में बताया तथा जनपद के एनटीपी में कार्यरत कार्मिकों के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। श्री रोशनलाल उमर वैश्य अध्यक्ष एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ द्वारा बताया गया कि टीवी के मरीजों का उपचार आदि सुविधाओं के साथ-साथ सामाजिक सम्मान एवं सहानुभूति भी मिलनी चाहिए और समाज में फैली भ्रांतियों को दूर किए जाने की भी आवश्यकता है । समारोह में अजय क्रांतिकारी सचिव पर्यावरण सेना ने अपने विचार रखते हुए बताया कि टीबी के मरीजों को उपचार के साथ-साथ स्वच्छ हवा, पानी ,प्रकाश आदि भी मिलना चाहिए जिसके लिए हम सभी लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाना चाहिए। गोष्टी में श्री हिमायत उल्ला बने भाई श्री सलीम खान डॉक्टर पीयूष कांत शर्मा आदि ने अपने अपने विचार रखें एवं आईएमए अध्यक्ष डॉ एस एस गुप्ता ने भी क्षय रोगियों को उपचार पूर्ण करने की सलाह दी एवं बताया कि टीबी अब लाइलाज नहीं है। मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के प्राचार्य ने बताया कि केवल नाखून और बाल को छोड़कर टीबी शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है । तत्पश्चात सीएमओ सर द्वारा बताया गया कि टीबी के रोगियों के शासन द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं से अवगत कराया गया एवं टीबी की शपथ भी दिलाई गई जिसमें लोगों को खासने की सही तरीके का पालन करने एवं अपने गांव अपने जिले राज्य और अपने देश को टीबी मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत समारोह में क्षय रोगियों को गोद लिए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें जनपद के 1408 टीबी के मरीजों में 134 बाल क्षय रोगी 490 वयस्क महिला क्षय रोगी एवं 784 वयस्क पुरुष क्षय रोगी को विभिन्न संस्थाओं, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा लिया गया।
Comments