खाद्यान को बच्चो को बुलाकर कोटेदार द्वारा दिया जायेगा

प्रकाश प्रभाव कौशाम्बी
जून 12/06/2020
कौशाम्बी विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 76 दिन का कन्वर्जन मनी अभिभावकों के खाते में जायगा।
खाद्यान को बच्चो को बुलाकर कोटेदार द्वारा दिया जायेगा
कौशाम्बी विकास खण्ड के अंतरगत प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का लॉक डाउन होने के चलते स्कूल कॉलेज बंद हो गए थे जिसके चलते स्कूलों के बच्चो का कन्वर्जन मनी लगभग 76 दिनों का पैसा बच्चो के अभिभावकों के खाते में सीधा जायगा और खाद्यान को कोटेदार द्वारा बच्चो को। सूखा
राशन बाटा जायगा उक्त आशय की जानकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह ने दी उन्होंने बताया कि शाशन की मंशा के अनुरूप 76दिन का कन्वर्जन मनी
बच्चो के माता पिता के खाते में भेजी जायगी जिसके लिए कमलेश कुमार , अरुन कुमार शुक्ला सहायक ,भोला नाथ शास्त्री , आदि शिक्षक लगे हुए है जो कि तीस जून तक सभी को लाभ मिल जायेगा
रिपोर्ट अनिल कुमार प्रकाश प्रभाव बारा कौशाम्बी
Comments