खेत मे काम कर रहे किसान को बिजली के तार से लगा करंट

खेत मे काम कर रहे किसान को बिजली के तार से लगा करंट

Prakash Prabhaw News

खेत मे काम कर रहे किसान को बिजली के तार से लगा करंट , किसान को नही मिल रहा न्याय।

बेहमा , सीतापुर।

जनपद सीतापुर की कोतवाली सिधौली के अंतर्गत दौलतपुर खेरिया गांव निवासी दिनेश कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र परागी लाल अपने गांव में घर के पीछे खेत मे निराई का कार्य अपनी पत्नी शर्मा देवी के साथ कर रहे थे और अचानक खेत मे निराई करते समय खेत मे निकले हुए बिजली के तार से करंट लग गया। जिन्हें ग्रामीणों व परिजनों की मदद से इलाज के लिए जाया गया।

जहां पर पीड़ित का इलाज किया गया और इलाज होने के दौरान पीड़ित को मिली राहत, इलाज से कुछ फायदा मिलने से डॉक्टरों ने पीड़ित को घर जाने के लिए डिस्चार्ज कर दिया।

जिससे पीड़ित के परिजन घर पर रहकर शरीर की देख भाल कर  रहे है। और पीड़ित के परिजनों सहित भाई रमेश चंद्र ने बताया है कि मेरे भाई दिनेश को बिजली का करंट 16 /05/2020 को लग गया था। जिसकी सूचना कोतवाली सिधौली को दी। जहां पर जांचकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।

मगर कोतवाली पुलिस व बिजली विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नही हुई है। जिससे परेशान पीड़ित दिनेश कुमार ने अपनी बात को मीडिया के सामने रखकर कहा कि मेरे इस मामले को अखबार व न्यूज़ चैनल के माध्यम से मेरी समस्या को बिभागीय अधिकारियों तक मेरी बात पहुंच सके। और जिससे मुझे न्याय मिल सके। इसी लिए पीड़ित ने परेशान होकर प्रशानिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। और पीड़ित ने बताया कि मेरे उपरोक्त प्रकरण की न्यायिक जांचकर उचित कार्यवाही की जाय।


रिपोर्ट मनोज कुमार  सीतापुर।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *