मिर्जापुर जिले के गोरही गांव में बनाए गए खराब सड़क की वजह से उप जिलाधिकारी सदर ने लगाई अधिकारियों को फटकार।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर जिले के गोरही गांव में बनाए गए खराब सड़क की वजह से उप जिलाधिकारी सदर ने लगाई अधिकारियों को फटकार।
मिर्जापुर जिले के कछवां बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ के गोरही गांव में हाल ही में बनाई गई सड़क के खराब हो जाने की वजह से उप जिलाधिकारी सदर चंद्र भानु सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकारा ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की कछ्वा बाजार के जमुआ इलाके में स्थित गोरही गांव में नई बनाई हुई पिच रोड खराब हो गई जिसके चलते ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सदर को शिकायत सौंपी जिस पर कार्यवाही करते हुए उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और खराब सड़क को देख तुरंत फोन कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकारा और सड़क को पुनः निर्माण कराने के लिए निर्देशित किया इस मौके पर काफी ग्रामीण उपस्थित रहे और उप जिलाधिकारी के कारवाही से काफी संतुष्ट हुए ।
Comments