खनन कर रहे 6 ट्रको को खनन अधिकारी ने रामपुर मथुरा पुलिस की अभिरक्षा मे सौपा।
खनन कर रहे 6 ट्रको को खनन अधिकारी ने रामपुर मथुरा पुलिस की अभिरक्षा मे सौपा।
रामपुर मथुरा , सीतापुर।
रिपोर्ट : मनोज कुमार सीतापुर।जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिखडी धन्धार में मुर्गी फार्म के पास धर्मराज सिंह उर्फ धर्मू पुत्र हग्गू के खेत मे कई दिनों से अबैध बालू का खनन का कार्य चल रहा था । दो खेतों को मिला कर लगभग 3 बीघा खेत में खनन हो गया था ।और जब मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों ने अबैध खनन कर रहे लोगो का विरोध किया । तो खनन माफियों ने ग्रामीणों की एक बात भी नहीं मानी। जिससे ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को अवगत कराते हुए उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया। और रात में लगभग 10 बजे मौके पर तहसीलदार महमूदाबाद व थाना प्रभारी निरीक्षक रामपुर मथुरा अपने पुलिस बल के साथ पहुँचकर मौके की जाँच पड़ताल शुरू की।
और वहां पर पुलिस के पहुचने से पूर्व ही कुछ जे सी बी मशीन मौके से फरार हो गयी थी ।तथा खनन माफिया के साथ 1 जे सी बी मशीन व 6 ट्रक मौजूद मिले ।तो
जिला खनन अधिकारी संजय प्रताप ने बताया कि मौके पर 6 ट्रक अबैध खनन की योजना में सम्मिलित पाये गए ।जिनके वाहन नम्बर निम्न प्रकार हैं
यू पी 34 ए टी 5713 , यू पी 32 एफ वी 3775 , यू पी 34 टी 9810 , यू पी 32 ई एन 9988 ,
यू पी 34 टी 9786 , आदि ट्रक है। और खनन अधिकारी ने यह भी बताया कि खनन ठेकेदार द्वारा कोई रॉयल्टी आदि जैसे अन्य कागजो को जमा नही किया गया था। और 6 ट्रकों को जिलाधिकारी की अग्रिम अनुमति तक रामपुर मथुरा पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया गया है ।
Comments