अज्ञात लोगों ने रात में घर के दरवाजे पर टांगा धमकी भरा पत्र, शिकायत के बाद भी पुलिस खामोश
प्रतापगढ
12.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अज्ञात लोगों ने रात में घर के दरवाजे पर टांगा धमकी भरा पत्र,शिकायत के बाद भी पुलिस खामोश
प्रतापगढ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुभकी गांव निवासी राधेश्याम पुत्र स्वर्गीय सुखाई प्रसाद के घर बीती 10 मार्च को रात के 2:00 बजे के करीब सफेद अपाचे सवार दो युवक पहुंचे और गेट पर धमकी लिखा एक दफ्ती लटका दिया । सुबह जगने पर बाहर निकल कर देखा तो गेट पर एक दफ्ती टंगी हुई थी उसे उतार कर घर ले आए ।उसके बाद घर में लगा सीसीटीवी कैमरा रिवर्स कर देखने लगे कैमरा देखते ही पूरा परिवार सहम गया जिसमें राधेश्याम के इकलौते पुत्र अमित को 10 लाख रुपए की मांग करते हुए जान से मार देने की धमकी दी गई थी ।पीड़ित 11 मार्च की सुबह संग्रामगढ़ थाने पहुंचा और अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की घटना के 3 दिन बाद भी पुलिस तहरीर पर जांच करना भी मुनासिब नहीं समझा जबकि पीड़ित द्वारा सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराई गई है पुलिस के इस रवैया से पूरा परिवार सदमे में है।

Comments