तहसीलदार कुंडा की लापरवाही का खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं गरीब

तहसीलदार कुंडा की लापरवाही का खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं गरीब

प्रतापगढ 



19.12.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



तहसीलदार कुण्डा की लापरवाही का खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं गरीब



 प्रतापगढ जनपद के कुण्डा तहसील के अंर्तगत आने वाली ग्रामसभाओ मे बारिश के कारण गिरे कच्चे मकान जिन्हें लेखपाल, कानूनगो द्वारा मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर बचाव हेतु 3200 रुपये दिये जाते है वह कुण्डा तहसीलदार की लापरवाही व गैरजिम्मेदारा पन के कारण पन्नी हेतु शासन से मिलने वाली राशि 3200 अधर मे लटकी पडी है क्योंकि कच्चा मकान गिरे ब्यक्तियो का सारा कागजात  लगा फाइल राजस्व विभाग के लेखपाल कानूनगो द्वारा तैयार किया गया है लेकिन तहसीलदार के हस्ताक्षर न करने के कारण गरीबो को पन्नी छान बनाकर रहने हेतु मिलने वाली राशि भी नही मिल पा रही है आगे इसी प्रक्रिया के बाद गरीब व पात्र ब्यक्तियो को शासन द्वारा ब्लाक स्तर से जांच पड़ताल कर आवास का लाभ दिया जाता है, तहसीलदार की कार्यशैली से गरीबो का इन्तजार बढता ही जा रहा है जबकि कड़ाके की ठण्ड पडना चालू हो गया है जबकि राशि न मिलने पर जनता तो लेखपाल कानूनगो को दोष देती है लेकिन इस मामले मे लेखपाल कानूनगो तो अपना कार्य सही समय पर फाइल तैयार कर तहसीलदार के पास पहुचा चुके है लेकिन उनके हस्ताक्षर न करने से गरीबो को उनके हक का पैसा नही मिल पा रहा है और ठण्ड मे परेशान हो रहे है कृपया शासन के जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान दें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *