खलिहान व घूर गड्ढा व तालाब पर अतिक्रमण।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता राकेश कुमार।
खलिहान व घूर गड्ढा व तालाब पर अतिक्रमण।
जगदीशपुर थानाक्षेत्र के दौलतपुर लोनहट गाव में दबंगो द्वारा खलिहान व घूर गड्ढा व तालाब की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से की है।
तहसील मुसाफिरखाना के जगदीशपुर थानाक्षेत्र के दौलतपुर लोनहत गाँव मे ताज मुहम्मद ,नँगाऊ ,अशरफ ,मुस्ताक आदि दौलतपुर लोनहट के गड़रियन का पुरवा गाँव के बगल आरक्षित खलिहान गाटा संख्या 318 व घूर गड्ढा गाटा संख्या 310 व तालाब 315 पर मौजूदा प्रधान की शह पर अतिक्रमण कर निर्माण कर रहे है जबकि कब्जा करने वाले दूसरे ग्रामसभा निहालपुर के निवासी है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से की है ।सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशाषन द्वारा अभियान चलाया जाता है फिर भी दबंग अतिक्रमण करने से बाज नही आते ,ग्रामीण मुसीबत अली राजपाल आदि ने उपजिलाधिकारी से खलिहान व घूर गड्ढा की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।
Comments