खखरेरू ग्राम सभा में पेयजल की समस्या बनी हुई है गंभीर

खखरेरू ग्राम सभा में पेयजल की समस्या बनी हुई है गंभीर

पी पी एन न्यूज़

खखरेरू ग्राम सभा में पेयजल की समस्या बनी हुई है गंभीर

 (कमलेन्द्र सिंह)

खखरेरू/ फतेहपुर

खखरेरू ग्राम सभा की आबादी लगभग 15000 है परंतु पेयजल की व्यवस्था हेतु हैंडपंपों की संख्या लगभग नगण्य है. बड़े लोग तो  समर्सिबल से अपना काम चला रहे हैं परंतु मध्यम वर्ग व गरीब तबके के लिए प्रतिदिन पेयजल की समस्या एक गंभीर चुनौती है। पूरी खखरेरू मार्केट में, सब्जी मंडी में एक भी हैंडपंप नहीं है। खखरेरू कस्बे में रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आसपास के 10 वर्ग किलोमीटर के गावों  के लोग आते जाते हैं जो पानी के लिए तरसते रहते हैं. खखरेरू सब्जी मंडी बैंक के पास है इसी जगह बाजार भी लगती इसी गली में सर्राफा की दुकानें भी हैं। इस प्रकार इस जगह बैंक,  सब्जी,  सर्राफा के कार्य से लगभग हजार की संख्या से ऊपर लोगों का प्रतिदिनआना जाना होता है और लोकल की अच्छी खासी आबादी भी है सब्जी मंडी में  पहले हैंडपंप था जिससे लोगों की प्यास बुझ जाती थी।

एक दशक पहले इस हैंडपंप के बेकार हो जाने के बाद कोई दूसरा बोर नहीं हुआ है जिससे पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई किसी भी स्तर से नए हैंडपंप लगने की कहीं भी आशा नहीं दिखाई पड़ रही है लोग मांग कर करके थक चुके हैं। यही हालात पूरे सड़क वाली मार्केट का भी है जिसमें अपना बाजार से लेकर कोट रोड तिराहा तक कोई भी हैंडपंप नहीं है। पेयजल की समस्या के निदान हेतु नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी से कस्बा वासियों ने मांग किया है कि पूरे खखरेरू कस्बे का सर्वे कराकर कस्बे की पेयजल की समस्या को शीघ्र अति शीघ्र दूर कराएं. हिमांशु त्रिपाठी ने लोगों को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही मैं ब्लाक जिला स्तर के अधिकारियों से मिलकर नए हैंडपंप करवाने का प्रयास करूंगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *