समस्याओं के समाधान में लापरवाही हुई तो अब खैर नहीं-जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 January, 2021 18:59
- 552

प्रतापगढ
19.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समस्या के समाधान में लापरवाही हुई तो अब खैर नहीं- जिलाधिकारी
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील में आयोजित जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में कुल दो सौ नवासी शिकायतें दर्ज हुई। इनमें से आठ शिकायतो को अफसरो ने मौके पर निस्तारण कराया। इनमे सर्वाधिक राजस्व की एक सौ चौबीस तथा पुलिस विभाग की चौतीस व विकास विभाग की सत्रह, समाज कल्याण की दो व अन्य एक सौ बारह शिकायतें रही। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने फरियादियो की समस्याओ की एक एक कर सुनवाई करते दिखे। डीएम ने कुछ शिकायतो के समाधान दिवस मे दोबारा देखने पर अफसरो के रवैये को लेकर तल्ख नाराजगी भी जताई। वरासत मे ढिलाई पर तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव को डीएम की डांट सुननी पड़ी। वहीं तहसील परिसर मे साफ सफाई की शिकायत तथा शौचालयो के ठीक न होने व समस्याओ की फेहरिस्त लम्बी देख भी डीएम का पारा चढ़ा दिखा। डीएम डा. नितिन ने लापरवाही पर एसडीएम राम नारायण को भी सचेत किया। जिलाधिकारी ने अफसरो से कहा कि पीडितो की शिकायतो का वह मौके पर उसकी संतुष्टि के आधार पर निस्तारण करायें। उन्होने कहा कि बार बार आने वाली शिकायतो को चिन्हित कर संबंधित विभागीय अफसरो के खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी। समाधान दिवस मे ज्यादातर शिकायतें मतदाता सूची मे नामों के हेरफेर व बढोत्तरी-घटोत्तरी को लेकर दिखी। इस पर डीएम ने एसडीएम को अपने स्तर से समीक्षा कर समयबद्ध निस्तारण के कडे निर्देश दिये। सार्वजनिक सम्पत्तियों पर अवैध कब्जो के भी मामले मे जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार को टीम बनाकर कार्रवाई कराए जाने को कहा। रहिमाकुली गांव से आये ग्रामीणों ने रास्ते मे अवरोध को लेकर डीएम से व्यथा सुनाई। डीएम ने तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये। पुलिस से जुडी शिकायतो की सुनवाई एसपी शिवहरि मीणा ने स्वयं की। छोटे विवादो को लेकर आई शिकायतो पर एसपी भी मातहत थानाध्यक्षों पर नाराज दिखे। समाधान दिवस मे राजस्व की छः तथा अन्य विभाग से जुडी दो शिकायतो का अफसरो ने समाधान कराया। इस मौके पर सीडीओ अश्विनी कुमार पाण्डेय, सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव, डीडीओ ओपी मिश्र, डीपीआरओ रविशंकर दुबे, परियोजना निदेशक आरसी शर्मा, सीडीपीओ अनुपम मिश्रा, बीडीओ मुनव्वर खां, बीईओ रिजवान अहमद आदि रहे।
Comments