बाजार में खरीद दारी भी करना लोगों का हुआ दुश्वार, खड़ी बाइक का पुलिस करती है ई चालान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 December, 2020 15:41
- 602

प्रतापगढ
31.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाजार में खरीददारी भी करना लोगों का हुआ दुश्वार,खड़ी बाइक का पुलिस करती है ई चालान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस पर लगाम कसने के लिए प्रदेश के अधिकारियों को भले ही कड़े निर्देश क्यों ना दे रहे हो! लेकिन कुछ पुलिस वाले हैं कि अपने रवैया में बदलाव लाने को तैयार नहीं और खाकी का रौब दिखाकर आए दिन शनिदेव चौकी इंचार्ज अवैध वसूली करने से नहीं चूकते।हाल में ही कुछ दिन पहले एसपी अनुराग आर्य ने समस्त थानों के पुलिस कर्मियों व होमगार्डों की बैठक किए थे।जिसमें साफ-साफ दिशा निर्देश जारी किए थे की कोई भी पुलिसकर्मी चेकिंग के नाम पर राहगीरों को परेशान नहीं करेगी व चेकिंग के नाम पर धन उगाही नहीं होगा।लेकिन कप्तान का आदेश पुलिस कर्मियों द्वारा हवा हवाई कर दिया गया।मामला मांधाता थाना क्षेत्र के विश्वनाथगंज बाजार का है जहां शनिदेव चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार तिवारी शाम होते ही अपने हमराहीयों के संग मांधाता मोड़ से लेकर बाजार तक चेकिंग करते हैं।एक भी कागज कम मिलने पर हमराहीओं द्वारा शुरू होती है सौदेबाजी।जिससे कुछ लोग डर से खर्चा पानी देकर आगे बढ़ जाते हैं,तो वही ना देने वालों का 2000 से लेकर 7000 तक चालान काट दिया जाता है।बाजार वासियों ने बताया कि इसके अलावा भी चौकी इंचार्ज द्वारा अपनी धाक जमाने के लिए लोगो को गालियां भी दे देते हैं।क्या जिले के कप्तान का यही आदेश है।ऐसे में शनिदेव चौकी पुलिस द्वारा बाजार में घूम घूम कर दुकान के बाहर खड़े वाहन को करते हैं ई चालान।हाईवे से गुजर रहे वाहनों को भी रोककर डराया जाता है और चालान करने की धमकी देकर अपनी जेबें गर्म कर रहे हैं।चेकिंग के नाम पर धन उगाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर जिले के कप्तान साहब थोड़ा नजर डालें तो राहगीरों व बाजार वासियों को समस्या से निजात मिल सकेगा आखिर योगी सरकार के शासन में क्यों नही है दिलीप कुमार तिवारी को उच्च अधिकारियों का डर।यदि ऐसे ही चौकी इंचार्ज रहते हुए करेंगे तो थाना का चार्ज पाते ही कर देंगे आम जनमानस का जीना हराम।
Comments