केजीएमयू के नवनिर्वाचित परिषद का शपथ समारोह संपन्न

PPN NEWS
केजीएमयू के नवनिर्वाचित परिषद का शपथ समारोह संपन्न
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के चुनाव संपन्न हुए थे का शपथ समारोह कार्यक्रम भव्य तरीके से कलाम सेंटर में आयोजित किया गया था ।
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल विपिन पुरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसएन शंखवार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु मंचासीन रहे ।
नवनिर्वाचित परिषद के पदाधिकारी अध्यक्ष विकास सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केपी श्रीवास्तव ,महामंत्री अनिल कुमार, उपाध्यक्ष सोनू बाल्मीकि, अतुल उपाध्याय, मंत्री अमित कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री प्रतीक्षा सोनकर, खालिद अख्तर, छोटेलाल के अलावा कोषाध्यक्ष उमाशंकर तथा प्रचार मंत्री सुभाष ने शपथ ग्रहण किया ।
कुलपति ने नवनिर्वाचित परिषद को बधाई दी तथा कर्मचारी परिषद की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन भी दिया।
समापन भाषण पर बोलते हुए अध्यक्ष विकास सिंह ने उपस्थित कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कर्मचारी परिषद कर्मचारियों के हितों के लिए तत्परता से कार्य करती रहेगी।
Comments