जनपद में परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराए जाने हेतु 12 अप्रैल तक परीक्षा केंद्रों के आस-पास निषेधाज्ञा लागू

जनपद में परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराए जाने हेतु 12 अप्रैल तक परीक्षा केंद्रों के आस-पास निषेधाज्ञा लागू

प्रतापगढ 




23.03.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




जनपद में परीक्षाओं को नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु 12 अप्रैल तक परीक्षा केन्द्रों के आस-पास निषेधाज्ञा लागू






प्रतापगढ़। जनपद में दिनांक 22 मार्च से 02 अप्रैल तक अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा, पालीटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा मार्च 2022 एवं दिनांक 24 मार्च से 12 अप्रैल तक माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षायें सम्पन्न होना प्रस्तावित है। परीक्षाओं को नकलविहीन, शांतिपूर्ण एवं शुचिता से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से अपर जिला मजिस्ट्रेट मुकेश चन्द्र ने परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 12 अप्रैल तक दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। उन्होने कहा कि जनपद में परीक्षा से सम्बन्धित क्षेत्र में समस्त स्टाफ, अधिकारी, परीक्षार्थी, मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा बल के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति अथवा समूह परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करेगा। परीक्षा केन्द्र के आस-पास 200 मीटर की परिधि में फोटो कापियर एवं स्कैनर का संचालन परीक्षा अवधि में पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में ध्वनि विस्तारण यन्त्रों, ब्लूटूथ एवं आईटी गैजेट्स सहित इसी प्रकार की अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। समस्त कक्ष निरीक्षक/स्टाफ अथवा परीक्षार्थी उक्त उपकरणों को लेकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही करेगें। कोई भी परीक्षार्थी बिना परीक्षा सम्पन्न हुये सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना परीक्षा कक्ष से बाहर नहीं जायेगा और न ही उत्तर पुस्तिका बाहर ले जायेगा। परीक्षा की समाप्ति तक किसी भी अभ्यर्थी अथवा प्रश्न पत्र को परीक्षा केन्द्र से बाहर नही जाने दिया जायेगा। कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह परीक्षाओं को सकुशल तथा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराये जाने में न तो किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करेगा और न ही ऐसी कोई कार्यवाही करेगा जिससे कि परीक्षा को सम्पन्न कराये जाने में कोई बाधा उत्पन्न हो एवं उसकी शुचिता व निष्पक्षता पर किसी प्रकार का कोई कुप्रभाव पड़े। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कदापि उल्लंघन नही किया जायेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *