अधिकारियों ने फ्लैगमार्च व मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर शहरवाशियों से की लाकडाउन व शोशल डिस्टनसिंग कानून के अनुपालन की अपील

अधिकारियों ने फ्लैगमार्च व मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर शहरवाशियों से की लाकडाउन व शोशल डिस्टनसिंग कानून के अनुपालन की अपील

Prakash Prabhaw News


खागा व फतेहपुर में अधिकारियों ने फ्लैगमार्च व मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर शहरवाशियों से की लाकडाउन व शोशल डिस्टनसिंग कानून के अनुपालन की अपील, ड्रोन कैमरे से रखी शहर की गतिविधियों में नजर


पी पी एन न्यूज

रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह

फतेहपुर/ खागा।


वैश्विक महामारी कोविड( 19 ) कोरोना से आमजनमानस के बचाव के लिये पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने भारी पुलिस व पी ए सी बल के जवानों के साथ शहर के बाकरगंज चौकी, लाला बाजार, पीलू तले, चौक चौराहे व स्टेशन रोड आदि गलियों का पैदल फ्लैग मार्च कर शहरवशियों से पूर्व की भाँति ही बढ़ाई गई अवधि में लॉक डाउन व शोशल डिस्टनसिंग कानून के अनुपालन करने व बगैर किसी कार्य के बाहर न निकलकर अपने अपने घरों में रहने की । इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने ड्रोन कैमरे की सहायता से पूरे शहर की गतिविधियों की भी निगरानी की।

इसी प्रकार खागा नगर में पुलिस कर्मियों ने उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी व सी ओ अंशुमान मिश्रा के नेतृत्त्व में नगर के जीटी रोड, बस स्टॉप, शुकदेव इण्टर कॉलेज, नौबस्ता रोड, किशनपुर रोड, रेलवे क्रासिंग, विजय नगर, रामनगर, चौड़ाखेर, गढ़ी मुहल्ला, नीम टोला, मानू का पुरवा, सुजरही आदि मुहल्लों, व सड़कों में बाइक जुलूस निकालकर लोगों को वैश्विक महामारी कोविड19 ( कोरोना) से बचाव हेतु पूर्व की भाँति ही दो हफ़्तों की बढ़ाई गई अवधि में भी पूर्व की भाँति ही लाकडाउन व शोसल डिस्टनसिंग कानून के अनुपालन करते हुए इस वैश्विक महामारी के प्रति जारी जंग और फतह में प्रशाशनिक अमले का अतुलनीय सहयोग करते हुए बगैर किसी कार्य के घर से निकलने की बजाय अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की। इस दौरान उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने लोगों को कोविड 19 कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए घर से निकलते समय मास्क, अंगौछे, रुमाल अथवा तौलिये से मुँह ढकने व हाँथों को साबुन अथवा सेनेटाइजर से लगभग 20 सेकेण्ड की अवधि तक बार बार धुलने की सलाह दी।

वहीं सी ओ अंशुमान मिश्रा से नगर के सभी ब्यापारी बंधुओ से पूर्व की भाँति ही लाकडाउन व शोसल डिस्टनसिंग कानून के अनुपालन की अपील करते हुए लाकडाउन होने तक अपनी अपनी दुकानें निर्धारित नियमावली के अनुसार ही खोलने  व दुकान के आसपास अनावश्यक भीड़ ना लगाने की अपील की।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी सीओ अंशुमान मिश्रा के अलावा कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह, कस्बा इन्चार्ज अंकुर कैथवास व समस्त हल्कों के एस आईयों  के अलावा लगभग डेढ़ सैकड़ा बाइकर्स व पैदल पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *