कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समा, लोग हुए मंत्र मुग्ध

कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समा, लोग हुए मंत्र मुग्ध

Prakash prabhaw news

प्रतापगढ 

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



कवि सम्मेलन में कवियों ने बाँधा समा, लोग हुए मंत्र मुग्ध l



सावित्री शैक्षणिक एवं समाज कल्याण  समिति  का 18वां  कवि सम्मेलन एवं मुशायरा  हन्डौर में   सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न विधाओ के कवियों ने एक से बढ कर रचनायें प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं  को मन्त्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम  का आगाज ग्राम प्रधान मनोज सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के बाद हुआ। कवि  उसके बाद डॉ नीलिमा की वाणी वन्दना से शुरु हुए कवि सम्मेलन में  दिल्ली के शायर राजीव रियाज ने जब अपनी शायरी ''जिस आदमी पे बहुत मैने ऐतबार किया, कटे जो पर  तो उसी ने मेरा शिकार किया"  प्रस्तुत किया तो श्रोता वाह वाह कर उठे लखीमपुर खीरी से पधारी रंजना सिंह हया ने अपनी गजल "एक नजर देखने तुझको आयी हूँ मैं, देख लूँ एक नजर फिर चली जाऊंगी" से  मंच को उंचाईया दी। प्रयागराज के हास्य के कवि अशोक स्नेही ने जब ससुराल गाथा उर्फ दुर्द्शा पुराण  प्रस्तुत कर लोगों को लोट पोट  कराया। अर्चना ओजस्वी ने देश प्रेम की बातें करते हुए अपनी रचना हमारे देश के वीरों की अनुपम सी कहानी है,रगो मे बह रहा जो वो हिन्दुस्तानी से लोगों में जोश भरा इसके अलावा अनूप अनुपम, डॉ नागेन्द्र अनुज  शिवम भगवती,  राधेश पांडेय ,गजेन्द सिंह विकट यमुना प्रसाद अबोध ,हरिवंश शुक्ल शौर्य अबरार अहमद,अनिल मिश्र ने काव्य पाठ  किया अध्यक्षता अनिल प्रताप तिवारी संचालन नीरज पांडेय  अतिथियो का स्वागत संजय शुक्ल रमेश पांडेय ने किया आभार संजोयक अनूप त्रिपाठी मे जताया  इस मौके पर  ज्ञान प्रकाश शुक्ल श्याम शंकर द्विवेदी ,समाज शेखर, कमलेश सिंह ,आलोक कुशवाहा ,शिव शंकर ओझा , वीरेंद्र तिवारी ,आशीष तिवारी , राकेश पांडेय ,विनोद पांडेय शिवम त्रिपाठी निक्की तिवारी मौजूद रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *