भाई के पार्थिव शरीर को लाने के लिए सरकार से लगाई गुहार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 18 जून 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
सऊदी अरब में भाई की मृत्यु होने पर छोटे भाई हंस राज यादव ने भाई के पार्थिव शरीर को लाने के लिए सरकार से लगाई गुहार
कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर को कराया अवगत, सांसद ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र
चायल/कौशाम्बी
ग्राम- रतगहां, थाना -चरवा, तहसील-चायल, जनपद -कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश के निवासी सुखलाल यादव जो सऊदी अरबिया के ताबूत डिस्ट्रिक्ट के तोबा शहर में एक टेलीकॉम कंपनी में कार्यरत थे दिनांक 16/06/2020 को हृदय गति रुक जाने से उनका स्वर्गवास हो गया। जब यह खबर उनके सहयोगी द्वारा परिवार को दी गई जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है पूरा गांव स्तब्ध है
मृतक के बेटे व भाई हंसराज यादव ने उनके पार्थिव शरीर को वहां से लाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है। इसके लिए उन्होंने कौशांबी सांसद विनोद सोनकर से मदद की गुहार लगाई है। जिस पर मृतक के पार्थिव शरीर को वहां से लाने हेतु सांसद ने एक पत्र के माध्यम से विदेश मंत्री भारत सरकार को अवगत कराया है।
Comments