जिलाधिकारी का कौशाम्बी खास में बन रहे मल्टीपरपस हाल का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी का कौशाम्बी खास में बन रहे मल्टीपरपस हाल का किया निरीक्षण
कौशाम्बी
जिलाधिकारी कौशाम्बी अमित कुमार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बन रहे मल्टीपरपस हाल व लाइब्रेरी जो निर्माणधीन है उसका जायजा लिया उन्होंने सख्त हिदायत दिए कि कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें और गुणवत्ता को ध्यान में रखकर कार्य करने को कहा और उन्होंने पर्यटको को सुविधा बढ़ाने के लिए कल्चर विभाग से ओपन होम थियेटर व म्युजियमहाल,व रिप्सना हाल के लिए भी जमीन देखी और कहा कि जो भी हो सकेगा कौशाम्बी खास को और विकशित करने के लिए और भी योजनाओं को धरातल पर ला कर एक प्रोजेक्ट तैयार कर और विकशित किया जाएगा उनके साथ इंजीनियर विनय शुक्ला सहित हल्कालेखपाल कमलेश कुमार विभिन्न लोग मौजूद रहे।
Comments