सांसद कौशल किशोर के आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार को तैयार हुए

सांसद कौशल किशोर के आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार को तैयार हुए

सांसद कौशल किशोर के आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार को तैयार हुए 


 मोहनलालगंज ,लखनऊ

मोहनलाल गंज कोतवाली क्षेत्र में ठेकेदार की हत्या के मामले में मृतक के परिजन और स्थानीय लोग 24 घंटे के बाद शव दफनाने के लिए मान गए। सांसद कौशल किशोर को बुलाए जाने की मांग पर पहुंचे सांसद ने मुलाकात की।

 मंगलवार सुबह  मॉर्निंग वाक् पर निकले बीडीसी विजय प्रताप रावत (35) की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को दो नामजद लोगों के खिलाफ़ तहरीर दी थी  पर परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने  एफ॰आई॰आर॰ को अज्ञात में तब्दील कर दिया। इसी से नाराज़ होकर परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार को शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कराने से मना किए जाने के बाद अंतिम संस्कार कराने के चक्कर में लगे पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी है व हत्या को सड़क दुर्घटना बता रही थी पीड़ित परिवार ने मौके पर आलाधिकारियों व सांसद को बुलाने की मांग की। कई घंटे इसी तरह हंगामा चलता रहा।

सूचना मिलते ही सांसद कौशल किशोर मौके पर पहुँचे व मृतक के परिजनों से मिलकर बात की। पीड़ित परिवार ने सांसद को मांग पत्र सौंपा, जिसमें हत्यारोपी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही, बच्चों की शिक्षा के लिए, सुरक्षा के लिए व मुआवजे की मांग की।

सांसद के द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हुए। साथ ही बीएस 4 के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आर॰ के॰ चौधरी ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी। बेटे शुभम ने पिता के शव को मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां पर भारी पुलिस फोर्स  मौजूद रही।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक अदद रिवाॅलवर 32 बोर व 4 अदद जिंदा कारतूस भी पुलिस ने  बरामद किया है |

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *