कड़ाके की ठंड में वृद्धों को बांटे कंबल

PPN NEWS
संवाददाता सुनील मणि
कड़ाके की ठंड में वृद्धों को बांटे कंबल
नगराम लखनऊ ग्राम सभा छतौनी विकासखंड मोहनलालगंज में राइस मीलर रजनी कांत गुप्ता लक्ष्मीकांत गुप्ता व समाजसेवी सुभाष गुप्ता ने बढ़ती हुई ठंडक में बुजुर्ग असहाय लोगों को 101 कंबल वितरण किए और बताया समाज सेवा सबसे बड़ी सेवा है.
भविष्य में ग्राम पंचायत वासियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने देंगे हर जरूरतमंदों को उनकी जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी. वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन जिन गरीबों को नहीं मिल रही है उन्हें दिलाई जाएगी. ग्राम पंचायत वासियों को बताया नर सेवा नारायण सेवा है ग्राम पंचायत के बुजुर्गों का आशीर्वाद हमें इसी तरह मिलता रहा तो हर वर्ष गरीबों की मदद करता रहूंगा.
कंबल वितरण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कनेरी बृजेश वर्मा हसनपुर पूर्व प्रधान प्रमोद कुमार ग्राम पंचायत छतौनी के सम्मानित लोगों में नीरज द्विवेदी दिवाकर शुक्ला अन्नू शुक्ला वीरेंद्र मिश्रा दुखी राम, राम सागर कृपा शंकर गुप्ता मौजूद रहे
Comments