कूड़ा डालने के विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत, एक को लगी गोली

कूड़ा डालने के विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत, एक को लगी गोली

कूड़ा डालने के विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत,एक को लगी गोली

पी पी एन न्यूज न्यूज

जाफरगंज/फतेहपुर।

 जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तहबरपुर में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि एक पक्ष को गोली लग गई जिससे हालत गंभीर होते देख परिजनों ने आनन फानन उसे बिंदकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सूचना पर कई थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और चारों तरफ से गांव को घेरते हुए नाकाबंदी करके अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार थाना जाफरगंज के उक्त गांव में सुरेंद्र यादव व रामबरन पुत्र चंद्रिका यादव के बीच कूड़ा डालने को लेकर के विवाद हो गया। विवाद दोनों के बीच इतना अधिक बड़ गया कि नौबत मारपीट तक आ पहुंची। शाम साढ़े तीन बजे धीरे धीरे मामले को बढ़ते देख एक पक्ष ने बाहरी लोगो की मदद से गोली चला दी, जो सीधे रामआसरे यादव पुत्र रामनाथ को लग गई। इस खबर को सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर जाफरगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंची किंतु समूचे गांव को अफरा तफरी के माहौल में दहशतजिदा देखते हुए अन्य थाने की पुलिस को बुलवा लिया गया और समूचे गांव को घेराबंदी करके कर्फ्यू लगा दिया गया। बताया जाता है कि गैर जनपद के कुछ गुंडे भी बुलवाए गए थे जो अभी भी घरों में छिपे हुए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। उधर गोली लगने पर परिजनो ने रामआसरे को बिंदकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बाहर से आए सुरेंद्र यादव की तरफ से गैर जनपदीय गुंडे अभी घरों में छिपे हैं। पुलिस उनको निकालने का प्रयास कर रही है।

मामले के बावत पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित मौके से फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर है। सुरक्षा के लिहाज से पूरे गाँव को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *