कूड़ा डालने को लेकर हुआ बवाल

Prakash Prabhaw News
रायबरेली
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
कूड़ा डालने को लेकर हुआ बवाल
रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र की जैतुपुर में उस समय बवाल मच गया जब जैतूपुर स्थित कूड़ा इकट्ठा स्थान पर कूड़ा गाड़ियों को जाने से स्थानीय लोगों ने रोक दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने शांति रूप से गाड़ियों को रोका और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की क्योंकि लगातार जिला प्रशासन से इस कूड़े को लेकर शिकायत करते हुए आ रहे थे।
जिसके बाद भी जिला प्रशासन उनकी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा था। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने ये कदम उठाया । स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़े को इकट्ठा कर के यहां पर जला दिया जाता है जो जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही है, क्योंकि आसपास घनी आबादी है और इसी कारण से इसी के धुए से हाल ही में एक व्यक्ति की भी मौत हो चुकी है। उसके बाद भी जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
अब जब तक इसका निस्तारण नहीं होगा तब तक हम गाड़ियों को नहीं जाने देंगे। मौके पर पहुंची मिल एरिया थाने की पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की। नगर पालिका की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले का जायजा लिया ।
Comments